WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात जायंट्स की टीम स्मृति मंधाना की आरसीबी को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई देगी. इस मैच में हर किसी की नजरें दोनों ही टीमों में शामिल युवा भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी. बेंगलुरु के लिए इस बार सोफी डिवाइन, मोलिनू और केट क्रॉस नहीं खेल रही हैं जो कि टीम के लिए बड़ा झटका है.
खिताब बचाने उतरेगी आरसीबी
साल 2024 में टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में आरसीबी ने दिल्ली को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस बार टीम के लिए खिताब जीत पाना कई मायनों में मुश्किल होगा. एशले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात आरसीबी के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा,’पिछली बार एकादश का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी इस बार चोट के कारण बाहर हैं। सोफी डेवाइन विश्व की सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है लिहाजा उनकी कमी खलेगी.’
🎙Ladies and Gentlemen… The defending champions are ready to rumble in Vadodara! 🤼♂
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 14, 2025
Our girls are primed for Match 1️⃣ of #WPL2025 and let’s get behind them and go #AarCeeBee! 🗣️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #GGvRCB pic.twitter.com/G2gf7rhtkQ
मंधाना को चुनौती देंगी गार्डनर
इस मैच में हर किसी की निगाहें गार्डन और मंधाना के आपसी मुकाबले पर होंगी. गार्डन के खिलाफ मंधाना का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. गुजरात की कप्तान के खिलाफ मंधाना अक्सर मुश्किलों में नजर आती हैं और कई बार उनके खिलाफ टी20 में आउट हो चुकी हैं. इनके अलावा एलिस पेरी और हर्लीन देओल भी अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभाएंगी.
गुजरात जायंट्स विमंस का फुल स्क्वाड
एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देयोल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, सयाली सैचरे, डेनिएल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, फोबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड
आशा शोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डेनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स
RCB की संभावित प्लेइंग XI
स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट हॉज, एस मेघना, एलिस पेरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, कनिका अहुजा, जॉर्जिया वेयरहम, जागरवी पवार, किम गार्थ, रेणुका सिंह ठाकुर.
GG की संभावित प्लेइंग XI
बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वूलवार्ड्ट, हरलीन देओल, डिएंड्र डॉटिन, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), सिमरन शेख, सयाली, सतघरे, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, काशवी गौतम, शबनम शकील/मन्नत कश्यप
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025 के कप्तानों में कौन कितना अनुभवी? रोहित को मिलेगी सिर्फ 1 कप्तान से चुनौती!