---Advertisement---

क्रिकेट

WPL 2025: बैंगलुरू को कड़ी टक्कर देगी गुजरात जाइंट्स, स्मृति मंधाना के लिए मुश्किल होगी शुरुआत

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से गुजरात और बेंगलुरु के मैच के साथ होगी. टूर्नामेंट के पहले मैच में मंधाना और गार्डनर आमने सामने होंगे. आरसीबी इस सीजन में अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी.  मंधाना के सामने गार्डनर कड़ी चुनौती पेश करेंगी. पढ़िए पूरी खबर

WPL 2025
WPL 2025

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात जायंट्स की टीम स्मृति मंधाना की आरसीबी को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई देगी. इस मैच में हर किसी की नजरें दोनों ही टीमों में शामिल युवा भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी. बेंगलुरु के लिए इस बार सोफी डिवाइन, मोलिनू और केट क्रॉस नहीं खेल रही हैं जो कि टीम के लिए बड़ा झटका है.

खिताब बचाने उतरेगी आरसीबी

साल 2024 में टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में आरसीबी ने दिल्ली को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस बार टीम के लिए खिताब जीत पाना कई मायनों में मुश्किल होगा. एशले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात आरसीबी के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा,’पिछली बार एकादश का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी इस बार चोट के कारण बाहर हैं। सोफी डेवाइन विश्व की सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है लिहाजा उनकी कमी खलेगी.’

---Advertisement---

मंधाना को चुनौती देंगी गार्डनर

इस मैच में हर किसी की निगाहें गार्डन और मंधाना के आपसी मुकाबले पर होंगी. गार्डन के खिलाफ मंधाना का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. गुजरात की कप्तान के खिलाफ मंधाना अक्सर मुश्किलों में नजर आती हैं और कई बार उनके खिलाफ टी20 में आउट हो चुकी हैं. इनके अलावा एलिस पेरी और हर्लीन देओल भी अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभाएंगी.

---Advertisement---

गुजरात जायंट्स विमंस का फुल स्क्वाड

एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देयोल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, सयाली सैचरे, डेनिएल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, फोबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड

आशा शोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डेनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना (कप्‍तान), जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स

RCB की संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट हॉज, एस मेघना, एलिस पेरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, कनिका अहुजा, जॉर्जिया वेयरहम, जागरवी पवार, किम गार्थ, रेणुका सिंह ठाकुर.

GG की संभावित प्लेइंग XI

बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वूलवार्ड्ट, हरलीन देओल, डिएंड्र डॉटिन, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), सिमरन शेख, सयाली, सतघरे, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, काशवी गौतम, शबनम शकील/मन्नत कश्यप

ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025 के कप्तानों में कौन कितना अनुभवी? रोहित को मिलेगी सिर्फ 1 कप्तान से चुनौती!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts