‘मेरे माता-पिता POK में थे’, भारत के ऑपरेशन सिंदूर से दहल गए थे मोईन अली, चौंकाने वाला खुलासा
IPL 2025: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने आईपीएल के दौरान का एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने भारत और पाक के बीच बॉर्डर टेंशन की बात करते हुए अपने माता पिता के बारे में चौंकाने वाला सच बताया है.
IPL 2025: भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना की तरफ से 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें खत्म किया गया था. इसका असर आईपीएल पर भी हुआ था और लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. भारत की तरफ से हुए ऑपरेशन सिंदूर का असर केकेआर के ऑलराउंडर मोईन अली पर भी पड़ा था. उन्होंने खुद इससे जुड़ा हुआ एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
‘स्ट्राइक के वक्त मेरे माता पिता…’
बीयर्ड बिफोर विकेट के एक पॉडकास्ट में मोईन अली ने बताया कि जिस वक्त भारत की तरफ से “पाकिस्तान के ऊपर स्ट्राइक की गई थी तब मेरे माता-पिता भी पीओके में थे. जहां पर हमला हुआ था वहां से करीब आधे घंटे दूर. ये बहुत ही खतरनाक था. उन्हें किसी तरह वहां से निकलने के लिए फ्लाइट मिल गई जो कि केवल एक ही थी. मुझे बड़ी खुशी थी कि वो वहीं से निकल पाए, ये बहुत ही खतरनाक था.”
🚨| Moeen Ali Praised the Organisers and KKR franchise for taking really good care of them during Ind-Pak Border Tensions.
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) May 19, 2025
~ Indian Express pic.twitter.com/jZOIQL4OAZ
पलक झपकते ही हालात खराब हो गए
बॉर्डर पर हुई टेंशन की वजह से धर्मशाला वाले मैच को बीच में ही रोक दिया गया था. इसपर अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया, “ये सच में बहुत डरावना था. कश्मीर में हुए उन हमलों के बाद चीजें अचानक से बदल गई. सब कुछ बहुत तेजी से साथ हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया और हम सभी उसके बीच में थे.”
किसी को कुछ पता नहीं था
आगे वो कहते हैं कि, “किसी को भी कुछ पता नहीं था कि असल में हो क्या रहा है और बाहर क्या हालात हैं. मैंने बहुत लोगों से बात की कुछ लोग कह रहे थे कि वॉर जैसा कुछ भी नहीं है और ऐसा पहले भी होता रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कह रहे थे लगता है वॉर हो जाएगा. हर तरफ झूठ ही था किसी को भी सही बात पता ही नहीं थी. खासतौर से मीडिया में जिस तरह की खबरें चल रही थी वो आपको और भी ज्यादा डरा रही थीं.”
ये भी पढ़िए- गिल और सुदर्शन ने साफ किया 3 टीमों का रास्ता, जानें एक साथ कैसे मिल गई प्लेऑफ में एंट्री?