---Advertisement---

 
क्रिकेट

एक सपना, जो 2023 में हुआ था चकनाचूर, फिर 2024 में टीम इंडिया ने ऐसे खत्म किया 17 साल का इंतजार…

Team India: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीते हुए रविवार (29 जून) को 1 साल हो गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी मे टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता था.

Team India
Team India

On this Day India Won T20 World Cup 2024: 29 जून… वो तारीख जो भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फैंस के दिलों-दिमाग में हमेशा जिंदा रहेगी. आज से ठीक एक साल पहले 29 जून को ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. 2007 में जब भारत ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीता था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अगली बार इस ट्रॉफी को जीतने के लिए 17 साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, इससे पहले हर वर्ल्ड कप में उम्मीदें लगती थीं, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगती रही. फिर आया 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, जब सबकुछ टीम इंडिया के फेवर में था, टीम जबरदस्त फॉर्म थी और एक भी मैच नहीं गंवाया था, लेकिन एक बार फिर फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार मिली और भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. लेकिन वहीं शुरू हुई एक नई कहानी और टीम इंडिया ने बारबाडोस में तिरंगा लहराकर कई सालों के बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया.

---Advertisement---

पूरे टूर्नामेंट अजेय रही टीम इंडिया

29 जून 2024, भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर T20 वर्ल्ड कप जीत था, लेकिन ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, बल्कि उस 17 साल के लंबे दिल तोड़ने वाले इंतजार का अंत था, जो टीम इंडिया ने झेली थी. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट अजेय रही.

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की धमाकेदार बैटिंग, शानदार बॉलिंग और जबरदस्त फील्डिंग का तगड़ा कॉम्बिनेशन देखने को मिला, जिसके कारण कोई भी टीम उन्हें हरा नहीं पाई. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराने के बाद, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

---Advertisement---

ऐसे जीती फाइनल की जंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जबरदस्त रोमांच भरा फाइनल मुकाबला हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में बड़ा झटका लगा, जब रोहित सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. तब माहौल थोड़ा टेंशन वाला था, लेकिन फिर विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 59 गेंदों पर 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली. कोहली के अलावा, अक्षर पटेल ने 47 रन और शिवम दुबे ने 27 रनों की अहम पारी खेली.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए थे, जो कि टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत खराब रही और जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को आउट कर दिया. फिर अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने एडेन मार्करम को चलता किया. उसके बाद डिकॉक और स्टब्स ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन अक्षर पटेल ने स्टब्स को आउट करके राहत दिलाई. फिर क्रीज पर आए हेनरिक क्लासेन, जिनकी तूफानी पारी ने मैच को पूरी तरह पलट दिया.

हार्दिक पांड्या ने दिलाया ब्रेकथ्रू

क्लासेन ने 15वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंदों पर 24 रन कूट दिए, जिसके बाद स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल गया है. 16वें ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 151 रन था और उसे जीत के लिए 24 गेंदों पर 26 रन चाहिए थे. क्लासेन 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. फिर रोहित ने हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई और उन्होंने पहली ही गेंद पर क्लासेन आउट करके मैच को फिर से पलट दिया.

फिर बुमराह ने अगले ओवर में मार्को यानसेन को भी निपटा दिया और सिर्फ 2 रन दिए. अब बचे थे दो ओवर और साउथ अफ्रीका को चाहिए थे 20 रन. अर्शदीप ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 4 रन दिए. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को चाहिए थे 16 रन और क्रीज पर थे डेविड मिलर और केशव महाराज.

सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा ऐतिहासिक कैच

हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर फेंका. पहली ही गेंद पर मिलर ने वाइड फुलटॉस को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला, लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव ने सुपरमैन स्टाइल में कैच पकड़ लिया. सूर्यकुमार ने बाउंड्री पर ऐसा कैच लिया, जो उन्हें पूरी जिंदगी याद रहेगा. इसके बाद पांचवीं गेंद पर रबाडा भी आउट हो गए और भारत ने 7 रन से जीत दर्ज की.

इस ऐतिहासिक जीत पर सबकी आंखें नम थीं. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. रोहित शर्मा जमीन पर बैठकर रोने लगे थे और फिर उन्होंने वहां भारतीय झंडा भी लहराया. इस पल को भारतीय फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे. पूरे देश को टीम इंडिया पर गर्व है.

एक युग का हुआ अंत

इस जीत के साथ एक युग का भी अंत हुआ. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया. साथ ही कोच राहुल द्रविड़ का भी यह आखिरी मैच था.

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में मुजरबानी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.