‘मैं विलेन नहीं था…’, गौतम गंभीर के साथ भिड़ने वाले पिच क्यूरेटर ने तोड़ी चुप्पी, दुनिया के सामने पेश की सफाई
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला था. इस पूरे मामले को लेकर पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने अब चुप्पी तोड़ी है. यहां जानें उन्होंने क्या कहा.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद ही रोमांचक रही. सीरीज का आखिरी मुकाबला भरपूर ड्रामे के साथ हुआ. मैच शुरू होने से पहले ही प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने जमकर सुर्खियां बटोरीं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के चीफ पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस देखने को मिली. गंभीर इस बहस के दौरान बेहद ही गुस्से में नजर आए और उंगली दिखा कर बात कर रहे थे. इस बात को लेकर बाकी लोगों ने सफाई पेश की थी लेकिन गौतम गंभीर और फोर्टिस ने कुछ खास नहीं कहा था. पिच क्यूरेटर ने अब इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
Gautam Gambhir in a heated argument with Oval’s chief curator Lee Fortis
India Batting coach called it “odd” as the groundsman asked them to stay 2.5m away from the pitch.
Meanwhile England coach McCullum stood right on it! 🤔 #INDvsENG #GautamGambhir #ENGvsIND #groundsman pic.twitter.com/ivn4fSOIOI---Advertisement---— GyanGainer (@techind34820937) July 30, 2025
मुझे विलेन बनाया दिया गया – ली फोर्टिस
पिच से दूरी बनाने को लेकर हुए इस विवाद पर ली फोर्टिस ने खुद को सही बताने की कोशिश की है. इसी के साथ उन्होंने ओवल टेस्ट मैच को आईपीएल से जोड़कर भी देखा. उन्होंने पूरे मामले को लेकर कहा, “मैं असल में कभी विलेन नहीं था, मुझे विलेन बना दिया गया. उम्मीद है कि आप लोगों को ये शो काफी पसंद आया होगा. ये आईपीएल की तरह था. बेहद ही शानदार मैच.”
फोर्टिस का इतिहास भी ऐसा ही है?
ली फोर्टिस को किसी टीम के साथ पिच को लेकर बहस करते हुए पहली बार नहीं देखा गया. इससे पहले भी वो ओवल मैचों के दौरान ऐसा करते हुए देखे गए हैं. इस बात को टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था. उन्होंने उस दौरान ही साफ कर दिया था कि पिच क्यूरेटर बेवजह ही इस तरह की चीजें करते हैं और उनसे डील करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है.
टीम इंडिया को मिली यादगार जीत
ओवल टेस्ट हर बढ़ते दिन के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होतो चला गया. कभी मैच भारत के पलड़े में नजर आ रहा था तो वहीं कभी इंग्लिश टीम हावी होती नजर आई. सांसे रोक देने वाला मैच आखिरी दिन में पहुंचा तो टीम इंडिया को जीत के लिए विकेट लेने थे. दूसरी तरफ इंग्लैंड को 35 रन चाहिए थे. सिराज की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन अंदाज में गेंदबाजी की और 6 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. इसी के साथ गिल सेना ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की.