5,6,4,8,6: पांच बॉल में 32 रन लुटाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच भी हरवा दिया
Most expensive over in The Hundred: इंग्लैंड के एक बॉलर ने 5 गेंदों वाले ओवर में कुल 32 रन लुटा दिए. इस पर यकीन करना इसलिए मुश्किल है, क्योंकि अगर हर एक बॉल पर छक्का भी आता तो 30 रन होते हैं, लेकिन 5 बॉल पर जब 32 रन बन जाएं तो इसकी चर्चा होना लाजमी है. आइए जानते हैं ये आखिर कहां और कब हुआ.

Most expensive over in The Hundred: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. इसकी फेहरिस्त भी लंबी है. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं, जो फैंस को ना सिर्फ चौंका देते हैं बल्कि रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो जाते हैं. इन दिनों इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में 21 सितंबर को हुए मुकाबले में एक गेंदबाज की इतनी पिटाई हुई कि उसके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इतना ही नहीं उसके एक खराब ओवर ने मैच भी हरवा दिया. ये कोई और नहीं बल्कि ग्लिश क्रिकेटर सैम कुक हैं, जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट खेल चुके सैम कुक को सैम कुरेन ने निशाने पर लिया और मैच का रुख पलट दिया.
दरअसल, इंग्लैंड में द हंड्रेड 2025 (The Hundred 2025) टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के बीच हुआ. ओवल की टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के खिलाफ 89 गेंदों पर ही 172 रनों का टारगेट हासिल कर 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स टीम के सैम कुक की जमकर धुनाई हुई. उन्होंने 15 बॉल पर 28 रन खर्च किए. इनमें से 32 रन तो एक ही ओवर में लुटाए और अपनी टीम के लिए विलेन साबित हुए.
Sam Cook Lost the Match for Trent Rockets in Just 5 Balls. Conceded 32 Runs in Just 5 Balls and Bowled the Most Expensive Set in The Hundred's History. pic.twitter.com/DGWUlQIflL
— Aryan Goel (@Aryan42832Goel) August 22, 2025
ऐसे लुटाए 32 रन
सैम कुक 32 रन खर्च करके द हंड्रेड के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इस टूर्नामेंट का एक ओवर 5 बॉल का होता है. सैम कुक अपन स्पेल का दूसरा ही ओवर लेकर आए थे. जिसमें उन्होंने 32 रन खर्च किए. सैम कुक के सामने सैम कुरेन थे. जिन्होंने उनके इस ओवर में 3 छक्के और 1 चौका ठोका. कुल 32 रन आए. ओवर इस तरह का था 5wide, Wide, 6, 4, 6Nb, 6, 2.
A nightmare over for Sam Cook – 32 runs conceded 😱
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 21, 2025
Oval Invincibles needed 83 off 35, now they need just 51 off 30!https://t.co/1v8OC8ruBq | #TheHundred pic.twitter.com/dOHwjV4AnB
5 बॉल ने बना दिया विलेन
दरअसल, ओवल इनविंसिबल्स की टीम 171 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी. एक वक्त उसे 35 बॉल पर 83 रन चाहिए थे. तभी ट्रेट रॉकेट्स के तेज गेंदबाज सैम कुक बॉलिंग करने आए. उन्होंने 5 बॉल पर 32 रन लुटाए, जिससे मैच का रुख पलट गया और उनकी टीम हार गई. सैम कुक की खराब गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि 11 बॉल और 4 विकेट बाकी रहते हुए ओवल की टीम मैच जीत गई. ये वही कुक थे, जिन्होंने अपने पहले दो ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए थे, जबकि आखिरी 5 बॉल पर 32 रन खर्च दिए. इस तरह एक ओवर ने ना सिर्फ उन्हें विलेन बना दिया बल्कि शर्मनाक रिकॉर्ड का कलंक भी मिल गया.
ये भी पढ़ें: The Hundred: नीता अंबानी की टीम का बदल जाएगा नाम, अगले सीजन मिलेगी नई पहचान