Pahalgam terror attack, Tanvir Ahmed: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस कायराना हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ घायल भी हुए हैं. आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस घटना के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है. भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पिछले दिनों बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के सारे संबंध खत्म करने की वकालत की थी. गांगुली के इस बयान के बाद अब पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने जहर उगला है.
#PahalgamTerroristAttack | Kolkata, West Bengal: Former Indian cricket team captain Sourav Ganguly says, "100 per cent, this (breaking ties with Pakistan) should be done. Strict action is necessary. It is no joke that such things happen every year. Terrorism cannot be tolerated." pic.twitter.com/J4v4HX3TZJ
---Advertisement---— ANI (@ANI) April 25, 2025
सबसे पहले जानते हैं सौरव गांगुली ने क्या कहा था?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस आतंकी हमले पर सख्त रुख अपनाने की बात कही थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था ‘ भारत को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. यह एक मजाक बन गया है. ऐसी घटनाएं हर साल हो रही हैं. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध पूरी तरह खत्म कर देने चाहिए, यहां तक कि ICC और एशियन टूर्नामेंट में भी उनके साथ नहीं खेलना चाहिए.’
Sourav ganguly sahib with respect india ke team sirf ICC ka event pakistan say khailte ha us kay elawa ap log konsa humarey sath series khailtey hain na khailain icc event hum log konsa mar rahe hain
---Advertisement---— Tanveer Says (@ImTanveerA) April 26, 2025
तनवीर अहमद ने क्या कहा?
सौरव गांगुली के बयान के जवाब में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने भारत के खिलाफ तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा ‘सौरव गांगुली साहब, सम्मान के साथ कह रहा हूं कि भारत की टीम सिर्फ ICC इवेंट में पाकिस्तान से खेलती है, उसके अलावा आपलोग हमारे साथ कौन सी सीरीज खेलते हैं, ना खेलें ICC इवेंट, हम कौन सा मर रहे हैं.’
पहले भी भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं तनवरी अहमद
पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर तनवीर अहमद ने गंभीर के बयान पर तो जवाब दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने पहलगाम हमले पर कोई बयान नहीं दिया और ना ही घटना की निंदा की. ये पहली बार नहीं है जब तनवीर ने भारत के खिलाफ जहर उगला है, इससे पहले भी वो आईपीएल और भारतीय क्रिकेटरों पर निशाना साधते रहे हैं. तनवीर ने हाल में कहा था कि आईपीएल की टीमें सभी फिक्सर के पास हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया था विवादित बयान
ये वही तनवीर अहमद ने जिन्होंने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने अपने YouTube चैनल आईसीसी चेयरमैन जय शाह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दुबई में भारत के पक्ष वाली पिच तैयार कराई थी. तनवीर ने यहां तक कह दिया था कि ‘भारत को अपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत को कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए, क्योंकि ये बेकार है.’
हरभजन सिंह से भी भिड़े थे तनवीर अहमद
तनवीर अहमद भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह से भी भिड़ चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान जब भज्जी ने पाकिस्तान में भारतीय टीम की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की थी तब तनवीर अहमद ने उन्हें पाखंडी बताया था. भज्जी ने कहा था ‘भारतीय टीम को पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए? पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता है. स्थिति ऐसी है कि घटनाएं लगभग रोजाना होती हैं. टीम के लिए वहां जाना सुरक्षित नहीं है. बीसीसीआई का रुख बिल्कुल सही है. हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है, मैं बीसीसीआई के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं.’ इसके बाद तनवीर अहमद ने एक्स पर लिखा था, ‘अरे हरभजन सिंह, पाखंडी! अगर आप कहते हैं कि भारत को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए, तो आप पाकिस्तानी खिलाड़ियों से क्यों मिलते हैं? हम यह भी जानते हैं कि आपके देश में किस तरह के पाखंडी हैं.’
22 अप्रैल को पहलगाम में क्या हुआ था?
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी की. आतंकियों ने करीब आधे घंटे तक खूनी खेल खेला. इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी है. हमले के दौरान ये पूछा गया कि हिंदू कौन है और मुश्किल कौन है? इसके बाद गोली चलाई गई. लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकवादी संगठन TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है.
इस हमल के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के रिश्तों पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कह चुके हैं कि ‘बोर्ड भारत सरकार के हर फैसले का पालन करेगा. पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला बरकरार रहेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में लौटा विराट कोहली का जिगरी, आज उड़ाएगा RCB के होश?