Pahalgam Terror Attack, Shahid Afridi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया था. इस हमले के दौरान आतंकवादियों ने 26 मासूम पर्यटकों की जान ले ली. इस घटना के बाद से ही पूरे भारत में गुस्से का माहौल है. इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी बार-बार घटिया बयान दे रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने एक विवादित बयान से आग में घी डालने का काम किया है. अफरीदी ने इस बार इंडियन आर्मी पर सवाल उठाया और उसे बेकार बताने की कोशिश की है.
अफरीदी का बयान वायरल
दरअसल, शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘दहशतगर्द एक घंटे तक वहां आतंक फैलाते रहे, लेकिन 8 लाख की सेना में से कोई नहीं आया. जब आए, तो 10 मिनट में पाकिस्तान पर आरोप लगा दिया. अफरीदी ने भारतीय सेना पर बिना ठोस सबूत के पाकिस्तान को दोषी ठहराने का आरोप लगाया है.
‘भारत खुद ब्लंडर करता है और दोष पाकिस्तान को देता है’
शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर यहां तक कह दिया कि ‘खुद ही ब्लंडर संभालते रहते हैं, खुद ही लोगों को मरवा देते हैं, फिर उनकी वीडियोज दिखाते हैं कि वो जिंदा है. इस तरह से न करें.’ अफरीदी ने इस बयान के जरिए ये आरोप लगाया कि भारत खुद ही आतंकवाद को बढ़ावा देता है, अपने लोगों को मारता है और फिर उसका दोष पाकिस्तान पर डालता है
Shahid Afridi said “India made blunders in #Pahalgam and then swiftly blamed Pakistan for it. Islam teaches us peace only and Pakistan never supports such kinds of acts. Indians should blame themselves for this” 🇵🇰🇮🇳🤯
pic.twitter.com/NZZ1uRlslF---Advertisement---— Farid Khan (@_FaridKhan) April 28, 2025
पाकिस्तान ने खुद को बताया अमन का पक्षधर
शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान हमेशा शांति और अच्छे संबंधों की बात करता है. उन्होंने कहा, ‘हमारा धर्म अमन का संदेश देता है. हमें भारत से हमेशा धमकियां मिलती रही हैं. खेल कूटनीति (स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी) को भी भारत गंभीरता से नहीं लेता. अगर संबंध बंद करने हैं तो पूरी तरह से करें, वरना दोनों देशों के बीच खेल और व्यापार जारी रखें.’
भारत ने उठाए कड़े कदम
दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को रोकने और व्यापार निलंबन जैसे फैसले शामिल हैं. पाकिस्तान ने इन कदमों को युद्ध जैसी कार्रवाई बताते हुए भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की धमकी दी है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने चीन के समर्थन की सराहना की और भारत को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है, हालांकि, भारत ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत सरकार के एक्शन से टेंशन में शोएब अख्तर, लगा ये बड़ा झटका
MI vs LSG: ऋषभ पंत को BCCI ने दी ये बड़ी सजा, टीम पर लगा फाइन, जानें वजह