Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस इस हमले में 27 पर्यटक मारे गए, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है.
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा ‘मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.’
Praying for the families of the deceased. Those responsible for this will pay. India will strike. #Pahalgam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 22, 2025
इन खिलाड़ियों ने भी की हमले की निंदा
गौतम गंभीर के अलावा युवराज सिंह, शुभमन गिल, वीरेंद्र सहवाग, और आकाश चोपड़ा जैसे क्रिकेटरों ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
युवराज सिंह ने लिखा ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों और उनके परिवारों की शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं. आइए हम उम्मीद और मानवता में एकजुट रहें.
Deeply saddened by the attack on tourists in Pahalgam. Praying for the victims and for the strength of their families 🙏🏻 Let us stand united in hope and humanity. #PahalgamTerroristAttack
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 22, 2025
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा टपहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए निंदनीय आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदना उन लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.
Deeply pained to hear of the reprehensible terrorist attack on innocent tourists in #Pahalgam .
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) April 22, 2025
My heart goes out to those who have lost their loved ones. Prayers for the injured 🙏🏼
शुभमन गिल ने लिखा टपहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है.’
आकाश चोपड़ा ने लिखा ‘पहलगाम में अकल्पनीय अत्याचार. पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना… शांति. आशा है कि अपराधियों (और उनके समर्थकों) की पहचान की जाएगी, उन्हें पकड़ा जाएगा और उन्हें वह सजा दी जाएगी जिसके वे हकदार हैं.’
प्रधानमंत्री ने किया दौरा रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को घृणित करार देते हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने वादा किया कि हमलावरों को सजा जरूर मिलेगी. पीएम मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में ही रोक दी और जेद्दा से भारत लौट आए. गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.
Traumatic experience of those tourists who saw Pahalgam terror attack in front of their eyes in Kashmir and managed to escape. Indian Army comes to the rescue. Heart goes out to all the victim families in India. We stand in solidarity with each one of you. pic.twitter.com/d8WeM0vuvM
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 22, 2025
चीखते-चिल्लाते वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया
बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में कई इंटेलिजेंस एजेंसी के लोग भी घायल हुए हैं. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है. हमले के बाद महिलाओं और बच्चों के चीखते-चिल्लाते वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है. यह हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन लाने की कोशिशें जारी हैं. पूरे देश ने इस घटना पर गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त किया है.
नाम पूछे और कलमा भी पढ़वाया
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आंतकवादियों ने पर्यटकों को गोली मारने से पहले उनके नाम पूछे और कलमा भी पढ़वाया. इनमें एक UP के शुभम द्विवेदी थे, जिनका नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी. मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं. नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पिछले 7 साल से विराट कोहली-केएल राहुल कर रहे एक जैसी चीज, इस संयोग पर नहीं होगा यकीन