---Advertisement---

 
क्रिकेट

Pahalgam Terror Attack: भारत सरकार के एक्शन से टेंशन में शोएब अख्तर, लगा ये बड़ा झटका

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है. कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया गया है. इनमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोण्ब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है.

Shoaib Akhtar YouTube Channel ban in India
Shoaib Akhtar YouTube Channel ban in India

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. इस बीच एक बड़ी खबर आई है. अब सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है. अब भारतीय यूजर्स शोएब अख्तर, आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह जैसे चैनल्स को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार वीडियो पोस्ट कर रहे थे. वो वीडियो शेयर कर क्रिकेट के अलावा तमाम मुद्दों पर अपनी राय दे रहे थे.

अब पाकिस्तानी चैनलों को सर्च करने पर मैसेज आता है ‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह कंटेंट इस देश में उपलब्ध नहीं है.’ गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है.

---Advertisement---

क्यों उठाया गया ये कदम?

भारत सरकार ने सेना और सुरक्षा एजेंसियों की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मुद्दों पर भ्रामक जानकारी फैलाने के खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया है.

कौन-कौन से चैनल हुए बैन?

पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल जैसे डॉन न्यूज, जीओ न्यूज, समा टीवी और बोल न्यूज को भी ब्लॉक कर दिया गया है. इन चैनलों पर सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ सामग्री और झूठी खबरें फैलाने का आरोप है.

22 अप्रैल को पर्यटकों पर आतंकियों ने की थी फायरिंग

दरअसल, बीते 22 अप्रैल यानी मंगलवार की दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला करके और खूनी खेल खेला था. अंधाधुंध गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 2 विदेशी नागरिक और 2 स्थानीय भी शामिल थे. इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की खबर है. 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ यह सबसे घातक हमला है. इस घटना के बाद देश बदला लेने की मांग कर रहा है.

भारत लगातार उठा रहा कड़े कदम

पहलगाम घाटी में हुए इस आतंकी हमले के बाद भारत ने कई अहम फैसले लिए हैं. जिसमें सिंधु जल समझौता रोक दिया गया है. अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है. पाकिस्तानियों का वीजा भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करने का आदेश भी दिया गया है. अब किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले आदेश तक भारतीय वीजा नहीं मिलेगा.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.