Asia Cup 2025: भारत के साथ हुए नो हैंडशेक विवाद में अब पाकिस्तान बुरी तरह से घिरता जा रहा है. पाक टीम ने विवाद को बढ़ाते हुए एक बार फिर से अपनी फजीहत करवा ली है. टीम की तरफ से आईसीसी से शिकायत की गई और मैच रेफरी बदलने की मांग हुई. आईसीसी ने साफ तौर पर पीसीबी की इस मांग को ठुकरा दिया. इसी के साथ अब यूएई के साथ होने वाले अगले मुकाबले में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे.
अगर पाकिस्तान अपनी धमकी के मुताबिक इस मैच में नहीं खेलता है तो प्वाइंट्स टेबल पर इसका क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं. पाक टीम इस मैच में नहीं खेलने से सीधे तौर पर एशिया कप से बाहर हो जाएगी. इसके चलते यूएई को सुपर 4 में जगह मिलेगी और 21 सितंबर को टीम इंडिया का सामना पिर यूएई से होगा.
पूरी डिटेल से लिए वीडियो देखें….