---Advertisement---

 
क्रिकेट

बाबर आज़म को मिला पाकिस्तान की टी20 टीम के वापसी के लिए अजीबोगरीब ऑफर, वर्ल्ड कप खेलने के लिए करनी होगी विकेटकीपिंग?

करीब 1 साल से पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी की राह देख रहे पूर्व कप्तान बाबर आज़म को बड़ा ऑफर मिला है. पाकिस्तान के नए हेड कोच माइक हेसन ने बाबर आज़म के सामने टीम में वापसी के लिए अजीबोगरीब शर्त रख दी है. पढ़ें पूरी खबर …

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से कई रिकॉर्ड्स बना चुके पूर्व कप्तान बाबर आज़म का हालिया वक्त अच्छा नहीं रहा है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से अपनी कप्तानी गंवाने के अलावा, बाबर अब पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर हो चुके हैं. जिसके साथ ही उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी खेलने पर असमंजस बना हुआ है.

बाबर को विकेटकीपिंग की सलाह

बाबर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. जिसके बाद से पीसीबी और सेलेक्टर्स दोनों ही बाबर की टी20 टीम में वापसी को लगातार टालते दिखे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के नए व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन ने बाबर आजम के सामने एक हैरान करने वाला प्रस्ताव रखा है. माइक हेसन ने बाबर को
संकेत दिए हैं कि अगर बाबर टी20 क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हैं तो उन्हें अपनी जगह वापस मिल सकती है.

---Advertisement---

खिलाड़ियों के सामने दी हेसन ने राय

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक माइक हेसन ने लाहौर में पाक टीम के खिलाड़ियों के साथ हुई अपनी बैठक के दौरान ये अजीबोगरीब राय दी. दरअसल पिछले महीने जब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी, उसी दौरान हासिल हुई एक जीत के बाद हेसन ने खिलाड़ियों के बीच ये बात कही. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस चर्चा में बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी को भी उनके भविष्य पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया था.

हेसन ने मांगे मल्टी टैलेंटिड खिलाड़ी

गौरतलब है कि हेसन ने हाल ही में एक पीसीबी पॉडकास्ट में मल्टी टैलेंटिड (बहु-कौशल) वाले खिलाड़ियों को पसंद करने की रणनीति के बारे में बताया है. इस बातचीत में हेसन ने तर्क दिया था कि टी20 क्रिकेट में केवल स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों पर निर्भर रहना अब पुराना हो गया है. इसीलिए उन्हें ऐसे क्रिकेटर चाहिए जो बल्ले, गेंद या यहां तक कि दस्ताने के साथ भी योगदान कर सकें. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हेसन ने बाबर से भी सीधे पूछा कि क्या ‘वो टी20 इंटरनेशनल में विकेटकीपिंग कर सकते हैं?’ जिसपर बाबर ने जवाब दिया कि उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी विकेटकीपिंग नहीं की है.

---Advertisement---

बाबर के भविष्य के बारे में अनिश्चितता

आपको बता दें कि पाकिस्तान के सबसे बड़े पोस्टर ब्वॉय क्रिकेटर होने के बावजूद बाबर आज़म की टी20 क्रिकेट में धीमी बल्लेबाज़ी की रणनीति की भारी आलोचना हुई है. जिसके कारण पाकिस्तान की टीम को पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

आंकड़ों की बात करें तो नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद से अपने पिछले 43 टी20आई मैचों में से 27 मैच में पाकिस्तान को हार मिली है. बाबर ने अपने 128 टी20 इंटरनेशनल मैच के करियर में पाकिस्तान के लिए 3 शतक और 36 अर्द्धशतकों को साथ 4223 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 39.83 का रहा है.

ये भी पढ़ें- RCB स्टार यश दयाल को होगी 10 साल की जेल? यौन उत्पीड़न मामले में हो सकते हैं IPL से बैन

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.