---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘पाकिस्तान जिंदाबाद…’ ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल के साथ पाकिस्तानी फैन ने की गिरी हुई हरकत, हैरान रह गए भारतीय कप्तान

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है. इस मैच से पहले एडिलेड में एक पाकिस्तानी फैन भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ बदतमीजी करता हुआ दिखाई दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill Viral Video: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है. वहीं, इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ बदतमीजी करता हुआ दिखाई दे रहा है. पाकिस्तानी फैन की इस गिरी हुई हरकत पर भारतीय फैंस उसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

गिल के साथ पाकिस्तानी फैन ने की बदतमीजी

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी थोड़ा रिलैक्स करते और एडिलेड की सड़कों पर घूमते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कप्तान शुभमन गिल और हर्षित राणा भी घुमते हुए दिखाई दिए, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. एक पाकिस्तानी फैन अचानक गिल के पास आ जाता है.

---Advertisement---

पहले तो वो बड़े ही अच्छे से गिल से हाथ मिलाने की रिक्वेस्ट करता है और गिल भी मुस्कुराते हुए हैंडशेक कर लेते हैं. लेकिन फिर वो फैन अचानक “पाकिस्तान जिंदाबाद!” के नारे लगाने लगता है. इसपर गिल थोड़ा चौंकते हैं, लेकिन कुछ कहे और बिना कोई रिएक्शन दिए चुपचाप आगे बढ़ जाते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

‘नो हैंडशेक’ विवाद से जोड़ा जा रहा है मामला

वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में शुरू हुए ‘नो-हैंडशेक’ विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान टीमें तीन बार भिड़ी थी और तीनों मैचों टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. वहीं, किसी भी मैच में भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. ये फैसला दोनों देशों के बीच रिश्तों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था.

बता दें कि, शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. गिल बतौर कप्तान अपना पहला वनडे सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के साथ भारत तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में कप्तान गिल अब दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- रोहित-कोहली ने किया ये काम तो पक्का है 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना! पूर्व सिलेक्टर ने बताया रास्ता

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.