---Advertisement---

 
क्रिकेट

4 ओवर में 5 विकेट, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, अब एशिया कप में भारत का सिरदर्द बनेगा ये पाकिस्तानी

PAK vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में मोहम्मद नवाज ने 5 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में हैट्रिक लेकर एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ाने का काम भी किया है. पढ़िए पूरी खबर

Mohammad Nawaz
Mohammad Nawaz

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान और यूएई की साथ एक टी20 ट्राई सीरीज खेल रही थी. इस सीरीज के फाइनल मैच में पाक टीम ने अफगानिस्तान को रौंद सीरीज पर कब्जा किया. पाकिस्तान के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे मोहम्मद नवाज. उन्होंने बल्ले से योगदान देने के बाद गेंदबाजी में कहर बरपाया. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन खर्च किए और 5 विकेट हासिल किए. एशिया कप से पहले उन्होंने इस मैच में उन्होंने हैट्रिक लेकर विरोधी टीमों के लिए सिरदर्द बढ़ाने का काम किया है.

नवाज ने हैट्रिक झटक रचा इतिहास

मोहम्मद नवाज अफगानिस्तान की पारी के छठे ओवर में अपना पहला ओवर फेंकने आए. पहले ओवर के आखिरी 2 गेंदों पर उन्होंने लगातार विकेट हासिल किए. पहले उन्होंने दरवेश रसूली को विकेट चटकाया और इसके बाद अगली ही गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को आउट किया. इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने इब्राहिम जादरान को स्टम्प करवा हैट्रिक पूरी की. इसी के साथ वो टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले महज तीसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन पाक के लिए ये काम कर चुके हैं. 

टी20 इंटरनेशनल में नवाज का प्रदर्शन

मोहम्मद नवाज गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 71 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान वो 70 विकेट हासिल कर चुके हैं और उनका इकॉनमी भी 7.26 का रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया. 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले उनका इस तरह का प्रदर्शन विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. यूएई की पिचों पर वो घातक साबित हो सकते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- US Open 2025: 23 साल की उम्र में छठा खिताब, नंबर 1 खिलाड़ी को हरा जीता खिताब, कार्लोस अल्करेज बने टेनिस के सुल्तान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.