---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK vs BAN: पाकिस्तान के खिलाफ 9वें नंबर के बैटर का बड़ा धमाका, 50 रन ठोक दिल जीता, लेकिन गंवा दी सीरीज

PAK vs BAN: बांग्लादेश के तंजीम हसन साकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया. तंजीम T20I क्रिकेट के इतिहास में 9वें नंबर पर अर्धशतक जड़ने वाले पूर्ण सदस्य टीम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

PAK vs BAN
PAK vs BAN

PAK vs BAN 2nd T20I: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एक बार फिर करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान और हसन नवाज की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए.

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन पर ही ढेर हो गई. वहीं, इस मैच में बांग्लादेश के 9वें नंबर के बल्लेबाज तंजीम हसन साकिब ने पाक गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और शानदार अर्धशतक जड़कर टी20I क्रिकेट में इतिहास रच दिया.

---Advertisement---

9वें नंबर पर तंजीम ने खेली एतिहासिक पारी

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत तेज थी, लेकिन चौथे ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एक समय बांग्लादेश का स्कोर 44/1 था, जो कुछ ही ओवरों के बाद 77/7 हो गया. ऐसा लगने लगा कि बांग्लादेश 100 रन भी नहीं बना पाएगा.

लेकिन इसी मुश्किल स्थिति में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए तंजीम हसन साकिब ने कमाल कर दिया. उन्होंने 31 गेंदों पर 50 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और पाकिस्तान के गेंदबाजों को परेशान कर डाला. इसी पारी के साथ तंजिम T20I क्रिकेट में पूर्ण सदस्य टीम के लिए 9वें नंबर पर अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले कभी भी T20I में 9वें या उससे नीचे बल्लेबाजी करने आए किसी खिलाड़ी ने फिफ्टी नहीं लगाई थी.

---Advertisement---

पांकिस्तान ने 57 रनों से जीता मैच

हालांकि, तंजिम की यह शानदार पारी बांग्लादेश को हार से नहीं बचा सकी. बांग्लादेश की पूरी टीम 19 ओवरों में 144 रन पर ऑलआउट हो गई और उन्हें 57 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम के लिए ओपनर साहिबजादा फरहान ने 41 गेंदों में 74 रन और हसन नवाज ने 26 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.

वहीं, बांग्लादेश को एक बार फिर बल्लेबाजी में कमजोरियों की कीमत चुकानी पड़ी. इस मैच में बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. हालांकि, तंजिम ने बांग्लादेश को एक शर्मनाक हार से बचाया और पाकिस्तान टीम डराया. उम्मीद है कि वो तीसरे और आखिरी मैच भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें- England Lions vs India A: मां ने गहने गिरवी रखकर बनाया क्रिकेटर, बेटे ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, उड़ा डाले अंग्रेजों के होश

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.