Champions Trophy 2025: इज्जत भी नहीं बचा पाया पाकिस्तान, बारिश की वजह से रद्द हुआ PAK vs BAN मैच
PAK vs BAN: ग्रुप बी मे बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है. इसी के साथ पाकिस्तान बिना किसी जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पढ़िए पूरी खबर

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है. रावलपिंडी में लगातार हो रही बारिश की वजह से ये मैच बिना टॉस के ही खत्म हो गया. दोनों ही टीमों के लिए इस टूर्नामेंट में ये आखिरी मुकाबला था. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट एक भी मैच नहीं जीत पाई. बांग्लादेश के खिलाफ उसके पास अपनी साख बचाने का आखिरी मौका था लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. रावलपिंडी में बारिश के चलते इससे पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मैच में रद्द हो गया था.
Rain Rules the Day 🌧️💔 – Pakistan vs Bangladesh Ends Without a Ball Bowled!
Rain calls it off, and Pakistan finishes their journey at the bottom of the table. #ChampionsTrophy | #CatchEveryMatch | #DontStopStreaming | #tapmad pic.twitter.com/bcXjLWEYKN---Advertisement---— tapmad (@tapmadtv) February 27, 2025
घर में ही शर्मसार हुआ पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ही पाकिस्तान विवादों में बना हुआ है. कभी स्टेडियम की खामियों को लेकर तो कभी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन कर इज्जत बचाने का मौका था लेकिन उसमें भी टीम चूक गई. पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. ये बात इसलिए भी ज्यादा शर्मनाक है क्योंकि उनके घर में ही टूर्नामेंट में आयोजन हो रहा है.
प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर पाक
पाकिस्तानी टीम ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है. टीम ने टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने भी एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया और आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इसके चलते पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को ग्रुप में 1-1 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के चलते बांग्लादेश ऊपर है.
ये भी पढ़िए- ENG vs AFG: वो ‘बाजीगर’ जिसने परदे के पीछे से किया इंग्लैंड का ‘खेला’, अफगानिस्तान को दिलाई ऐतिहासिक जीत