PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए शेड्यूल का किया ऐलान, 3 दिन देरी से शुरू होगी T20I सीरीज
PAK vs BAN: सीरीज अब 28 मई से शुरू होगी और सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. बांग्लादेश की टीम 25 मई को लाहौर पहुंचेगी. मेहमान टीम के लिए 26 और 27 मई को प्रैक्टिस सेशन निर्धारित किए गए हैं, जिससे वे मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार हो सके.

PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू T20I सीरीज का नया शेड्यूल जारी किया है. यह सीरीज अब 28 मई से शुरू होगी और सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. बांग्लादेश की टीम 25 मई को लाहौर पहुंचेगी. मेहमान टीम के लिए 26 और 27 मई को प्रैक्टिस सेशन निर्धारित किए गए हैं, जिससे वे मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार हो सके.
PAK vs BAN T20I Series – Updated Schedule:- 🇵🇰🇧🇩🏏
28 May – 1st T20I – Lahore
30 May – 2nd T20I – Lahore
1 June – 3rd T20I – Lahore
All three match will begin at 8 PM (PST)⏰#PAKvBAN #pakistancricket #TeamPakistan pic.twitter.com/djDqRGad6M---Advertisement---— Abdullah (Abbey) (@CrickTrack360) May 21, 2025
3 दिन देरी से शुरू हो रही है सीरीज
बांग्लादेश के साथ इस सीरीज का आगाज पहले 25 मई को होना था. हालांकि इस बीच भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में रोकना पड़ा. पीएसएल 2025 का नया शेड्यूल आया तो 25 मई को ही इस टूर्नामेंट का फाइनल रखा गया. ऐसे में सीरीज शुरू होने में देरी पक्की हो गई थी. इसके अलावा 5 मैचों की इस सीरीज को अब 3 मैचों को कर दिया गया है. जिससे तय समय पर ही सीरीज खत्म हो सके. पहला मुकाबला 28 मई तो वहीं दूसरा मैच 30 मई को खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 जून को आयोजित होगा.
सलमान अली आगा कप्तान, माइक हेसन की पहली सीरीज
इस सीरीज में सलमान अली आगा टीम की कप्तानी करेंगे और शादाब खान उपकप्तान होंगे. टीम में फखर जमान, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. यह सीरीज पाकिस्तान के नए व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन की पहली जिम्मेदारी भी होगी. इसके अलावा बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: IRE vs WI: आयरलैंड के खिलाफ बुरी तरह फेल हुई वेस्टइंडीज की टीम, खली स्टार खिलाड़ियों की कमी
पाकिस्तान का T20I स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज से पहले बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
Updated By