PAK vs BAN: कभी हां, कभी ना…के चक्कर में गंवाया विकेट, पाक खिलाड़ी का रन आउट देखकर आप भी हंस देंगे
PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी फजीहत करवा ली है. पाक की पारी के दौरान एक ऐसा रन आउट देखने को मिला जो कि फिर से पाकिस्तान क्रिकेट के गिरते हुए स्तर को दिखा रहा है.

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में पाक खिलाड़ियों ने एक बार फिर से नाक कटाने का काम किया है. बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने पूरी पाक टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई जिसके चलते विश्व क्रिकेट में टीम को फिर से फजीहत झेलनी पड़ रही है. पाकिस्तान की पारी के दौरान एक ऐसा रन आउट भी देखने को मिला जिसे देख कर हर कोई हंस रहा है और पाक क्रिकेट के गिरते स्तर की चर्चा हो रही है. बीते काफी समय से पाकिस्तान की टीम खराब प्रदर्शन कर रही है पीसीबी भी लगातार विवादों में घिरा हुआ रहा है.
नहीं बाज आ रहे पाक खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ पाक टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी और टीम का स्कोर 69 रनों पर 5 विकेट हो चुका था. ऐसे में क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों के ऊपर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी लेकिन पाक खिलाड़ी अपनी हरकतों से यहां भी बाज नहीं आए. फखर जमान ने हास्यासपद रन आउट का शिकार हुए.
Pakistan Cricket is truly back…pic.twitter.com/qa669b0NND
— PCT Replays 2.0 (@ReplaysPCT) July 20, 2025
खुशदिल ने गेंद को पीछे की तरफ खेला और फिर रन लेने के लिए दौड़ गए. फखर और खुशदिल ने पहला रन तो आसानी से पूरा कर लिया लेकिन दूसरे रन लेने के दौरान आउट हो गए. खुशदिल ने पहले रन लेने के लिए हामी भरी लेकिन इसके बाद अचानक से मना कर दिया. बीच मझदार में फंसे फखर जमान वापस लौटते हुए वहीं फिसल गए और क्रीज में वापस नहीं पहुंच पाए और लिटन दास ने उन्हें रन आउट कर दिया.
So called young talent 😂 #PakvsBan pic.twitter.com/Q8BkqnQLuG
— Shah Jahan 56 (@ShahJahanba56) July 20, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार ऑल आउट
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी टीम पहली बार टी20 क्रिकेट इतिहास में ऑल आउट हुई है. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम 19.3 ओवर में केवल 110 रन ही बना पाई. पाक की तरफ से फखर जमान ने 34 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं बना पाया. इस पारी में 8 पाक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए जो कि बेहद ही शर्मनाक बात रही.