PAK vs BAN T20I: इस खिलाड़ी ने PAK के लिए शतक ठोक रचा इतिहास, 15 चौके-छक्कों से उड़ाया गर्दा, पहली बार हुआ ऐसा
PAK vs BAN T20I: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीत ली है. सीरीज के आखिरी मैच में मोहम्मद हारिस का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पारी खेली.

PAK vs BAN: बांग्लादेश की टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है. इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने इस मैच में इतिहास रचते हुए शतक जड़ा और एक ऐसा कारनामा कर दिया जो आज से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास में नहीं हो पाया था. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी और इसने क्या कमाल किया है.
मोहम्मद हारिस ने रचा इतिहास
सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में मोहम्मद हारिस का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 46 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चौकों छक्कों की जमकर बारिश की और हर बांग्लादेशी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दी. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 232.60 का रहा. का इसी के साथ पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पहले नॉन ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं.
Alhamdulillah for the 100 and Player of the Match 🙌
— Muhammad Haris (@iamharis63) June 1, 2025
But this win was all about the team — everyone stepped up! 🇵🇰💪
Clean sweep 3-0 against Bangladesh! Massive thanks for all the love and duas. Onwards and Upwards InshaAllah! #PakVsBan #TeamPakistan #Grateful #PakistanZindabad" pic.twitter.com/cd3ED65Zsa
क्या रहा मैच का हाल?
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ तरीके से पारी को आगे बढ़ाया. 10.4 ओवर में टीम का स्कोर 110 रन था तब पहला विकेट गिरा. परवेज हुसैन ने टीम तरफ से सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली और इसके लिए उन्होंने केवल 34 गेंदों का सामना किया. निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए.
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया. इसके बाद मोहम्मद हारिस ने अपनी शतकीय पारी के दम पर टीम को जीत तक पहुंचाया और अंत तक नाबाद रहे. 17.2 ओवरों में ही टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा किया.
ये भी पढ़िए- राजीव शुक्ला होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को इस वजह से अचानक छोड़ना पड़ा पद