---Advertisement---

क्रिकेट

PAK vs NZ: चौथे टी20 में पाकिस्तान ने फिर कटाई नाक, महज इतने रनों पर हुई ढेर, सीरीज भी गंवाई

न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 115 रनों के बड़े अंतर से हराया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों का लक्ष्या दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 105 रन पर ही ढेर हो गई.

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

PAK vs NZ 4th T20I: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड में भी अपनी नाक कटा रही है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. रविवार को सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को एक और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी और न्यूजीलैंड ने 115 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया.

टौरंगा के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 105 रन पर ही ढेर हो गई. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड ने बनाया बड़ा स्कोर

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन ये पूरी तरह गलत साबित हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टिम सिफर्ट ने 22 गेंदों में 44 रन ठोक दिए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं, फिन एलन ने तो सिर्फ 19 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया, हालांकि अगली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद, माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 46 रन और डेरिल मिचेल ने 29 रन जोड़कर टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. अबरार अहमद ने 2 और अब्बास अफरीदी ने 1 विकेट लिया. लेकिन शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान बहुत महंगे साबित हुए. दोनों ने 4-4 ओवर में 49-49 रन लुटा दिए.

---Advertisement---

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप

220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और विकेट गिरते चले गए. पावरप्ले के अंदर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई, जिससे न्यूजीलैंड ने मैच पर पूरी पकड़ बना ली. सलामी जोड़ी मोहम्मद हरीस (2) और हस्सन जवाज (1) फ्लॉप रहे. वहीं, कप्तान सलमान आगा भी 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शादाब खान (1) और खुशदिल शाह (6) भी कुछ खास नहीं कर सके.

पाकिस्तान की ओर से अब्दुल समद ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 44 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तानी टीम सिर्फ 16.2 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई. इस शर्मनाक हार के साथ पाकिस्तान ने सीरीज भी गंवा दी है. न्यूजीलैंड की तरफ से जकारी फौल्कस ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी और विल ओरौर्के ने 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- भारत में ‘अनहोनी’ का शिकार हुए डेविड वॉर्नर, गुस्से में आपबीती बयां कर निकाली भड़ास..

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

CSK vs PBKS Live Score: चहल ने बरपाया कहर, 190 पर सिमटी चेन्नई की टीम

Apr 30, 2025
CSK vs PBKS
  • 21:35 (IST) 30 Apr 2025

    190 पर ढेर CSK की टीम

  • 21:31 (IST) 30 Apr 2025

    चहल ने बरपाया कहर

  • 21:25 (IST) 30 Apr 2025

    चेन्नई ने गंवाय 6ठा विकेट

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो गया है. मैक्सवेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

View All Shorts