PAK vs NZ 5th T20I Dream 11 Predication: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड ने 3-1 से इस सीरीज को अपने नाम कर चुकी है. टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 26 मार्च को वेलिंगटन के SKY स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे से शुरू होगा.
अगर आप भी इस मैच के लिए ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं और बड़ा इनाम जीतना चाहते हैं, तो हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनी टीम में शामिल कर आप करोड़पति बन सकते हैं.
PAK vs NZ 5th T20I: पिच रिपोर्ट
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का 5वां मुकाबला वेलिंगटन के SKY स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 रन चेज करते हुए जीते गए हैं. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 153 रन का रहा है. इस मैदान पर सर्वाधिक टी20 स्कोर 219/6 है, जो कि न्यूजीलैंड ने साल 2019 में टीम इंडिया के खिलाफ बनाया था.
PAK vs NZ 5th T20I: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 48 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 24 और न्यूजीलैंड ने 22 मैच जीते हैं. जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.
PAK vs NZ 5th T20I: ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर – टिम सेफर्ट (कप्तान)
बल्लेबाज – मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, फिन एलन (उपकप्तान)
ऑलराउंडर – माइकल ब्रेसवेल, आगा सलमान, शादाब खान
गेंदबाज – जैकब डफी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, जाकारी फॉल्क्स.
PAK vs NZ 5th T20I: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड: टिम सेफर्ट, फिल एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिशेल है (विकेटीकपर), जेम्श नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), विलियम ओ’रूर्के, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जाकारी फ़ॉल्क्स.
पाकिस्तान: मुहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, आगा सलमान (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद.
ये भी पढ़ें- LSG को हराने के बाद केएल राहुल को क्यों मिली स्पेशल बधाई? दिल्ली कैपिटल्स ने इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न!