Hasan Nawaz: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में उसे 4-1 से करारी शिकस्त मिली. इस बड़ी हार के बाद चारों तरफ टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना हो रही है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी बाबर-आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं थे. बाबर की जगह न्यूजीलैंड दौरे पर गए हसन नवाज ने इस सीरीज में शतक ठोककर काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस खिलाड़ी ने टी20 सीरीज के जरिए इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की, लेकिन शतक लगाने के बाद भी करियर का आगाज बेहद खराब रहा.
Hasan Nawaz in the T20i series Vs New Zealand:
– 0 (2).
– 0 (3).
– 105* (45).
– 1 (4).
– 0 (3). pic.twitter.com/sPHij3Qo2f---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2025
5 में से 3 बार जीरो पर आउट
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई इस 5 मैचों की T20 सीरीज में हसन नवाज तीसरी बार जीरो पर आउट हुए और उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया. बाबर आजम की जगह टीम में शामिल किए गए इस ओपनर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एक शतक को छोड़ दिया जाए तो बल्ले से रन ही नहीं निकले.
A memorable 💯 from Hasan Nawaz to etch his name in the record books 🤩
More ➡️ https://t.co/ooylFtAOgw#NZvPAK pic.twitter.com/9OOSNPwcCw---Advertisement---— ICC (@ICC) March 22, 2025
हसन नवाज के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
हसन नवाज अब T20 सीरीज में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले पाकिस्तानी ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड शाहजायब हसन, मोहम्मद हफीज, और मोहम्मद रिजवान के नाम था, जो 2-2 बार जीरो पर आउट हुए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 बार जीरो पर आउट हुए हसन
- पहला मैच- हसन नवाज ने 2 गेंदें खेलीं और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.
- दूसरा मैच- 3 गेंदें खेलीं, लेकिन खाता नहीं खोल सके.
- तीसरा मैच- 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन कूटे, वो पाक के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बैटर बने
- चौथा मैच- इस मैच में 4 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाकर आउट हुए.
- पांचवा मैच- आखिरी मुकाबले में 3 गेंदों का सामना किया और खाता नहीं खुला.
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: हार से बौखलाया पाकिस्तान, प्लेइंग 11 से 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, शाहीन शाह भी नप गए