PAK vs NZ: पाक के खिलाफ मैच से पहले बढ़ी न्यूजीलैंड की टेंशन, पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये धांसू बल्लेबाज
PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के लिए बड़ी दिक्कत सामने आ रही है. टीम के प्रमुख बल्लेबाज इंजरी के चलते आखिरी मैच से भी बाहर हो गए हैं. सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है.

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाएगा. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के इन फॉर्म बल्लेबाज मार्क चैपमैन आखिरी वनडे से भी बाहर हो गए हैं. सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ने के बाद उनको हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी जिसके चलते वो दूसरे मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. हालांकि, न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी जीत हासिल कर ली है और आखिरी मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी.
Squad News | Mark Chapman has been ruled out of the third and final Chemist Warehouse ODI against Pakistan at Bay Oval tomorrow as he continues his recovery from a minor hamstring injury. #NZvPAKhttps://t.co/b04p5jkmGO
---Advertisement---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 4, 2025
चैपमैन के नाम सीरीज में सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने इस सीरीज में केवल एक ही मैच खेला है और इसके बाद भी वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस मैच में 132 रनों की पारी खेली थी. सीरीज के आखिरी मुकाबले में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन वो ट्रेनिंग के दौरान वो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए.
A blow for New Zealand as they attempt to finish off an ODI series sweep against Pakistan 👀https://t.co/tWbbFykg6G
---Advertisement---— ICC (@ICC) April 4, 2025
टिम सीफर्ट टीम में लेंगे उनकी जगह
चैपमैन की इंजरी के बाद टिम सीफर्ट की स्क्वाड में जगह बनी रहेगी. हालांकि दूसरे मुकाबले में उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में सीफर्ट ने शानदार प्रदर्शन किया था और बल्ले से छाप छोड़ी थी. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया था लेकिन अभी तक वनडे सीरीज में उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.
Tim Seifert's 97 runs off 39 balls with 10 huge sixes
— 𝘿𝙚𝙚𝙥𝙖𝙠 𝘾𝙝𝙖𝙪𝙝𝙖𝙣 (@foreverblackcap) March 26, 2025
Some of the shots are 🔥🔥🔥
pic.twitter.com/kFZAAnYWqa
क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड
5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड की नजरें वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप पर होंगी. शुरुआती दो मैचों में टीम ने शानदार जीत दर्ज की हैं. पाकिस्तानी टीम के लिए न्यूजीलैंड का ये दौरा बहुत ही निराशाजनक रहा है और टीम केवल एक ही मैच जीत पाई है. आखिरी वनडे मैच में टीम के पास अपनी साख बचाने का मौका होगा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: टूर्नामेंट के इतिहास में ये कारनामा करने वाली पहली टीम बनी KKR, बाकी टीमों को छोड़ा पीछे