PAK vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम तैयारी के लिए घरेलू मैदान पर ट्रॉई सीरीज खेल रही है. जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी शामिल है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी. जहां पर न्यूजीलैंड के स्टार ऑलरांउडर खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की घर में घुसकर पिटाई कर दी.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, जहां पर एक समय उनकी टीम बहुत ज्यादा मुश्किल में नजर आ रही थी. जिस मौके पर न्यूजीलैंड के स्टार ऑलरांउडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने शतक जड़कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म में धमाकेदार वापसी की है.
Glenn Phillips' maiden ODI century (106*) leading the team to a strong total in Lahore, alongside Daryl Mitchell (81), Kane Williamson (58) and an entertaining 31 from 23 from Michael Bracewell. Watch the second innings LIVE | https://t.co/AdJeNj9cuz 📺 #3Nations1Trophy pic.twitter.com/InLSRXFSO4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 8, 2025
ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को मुश्किल से निकाला
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. दोनों सलामी बल्लेबाज 39 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. मेहमान टीम एक समय में 135 रनों पर 4 अहम विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे मुश्किल समय में ग्लेन फिलिप्स ने मैदान पर एंट्री की. जिसके बाद उन्होंने एक भी पाकिस्तान गेंदबाज को नहीं छोड़ते हुए बड़े शॉट खेलना शुरु कर दिया. ग्लेन फिलिप्स ने मात्र 74 गेंदो में नाबाद 106 रन बना डाले. जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे. फिलिप्स की इस धमाकेदार पारी के कारण ही न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 330 रन बनाए.
HUNDRED FOR GLENN PHILIPS…!!!! 👑
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 8, 2025
– New Zealand were in big trouble with 135 for 4 then Philips smashed iconic Hundred from just 72 balls, What a Knock at Lahore, one to remember in New Zealand ODI history. pic.twitter.com/wfgLNGcDGU
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2 ODI: विराट कोहली को लेकर आई गुड न्यूज, इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय!
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिलिप्स का चला जादू
पाकिस्तान के साथ ही साथ न्यूजीलैंड की टीम भी इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाना है. ऐसे में फिलिप्स का इस दौरान फॉर्म में आना टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत है. न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाफ भी खेलना है. ऐसे में फिलिप्स के रन बनाने से टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा भी बेहद परेशान होंगे.