PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, कीवियों ने 9 विकेट से चटाई धूल
PAK vs NZ: क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए पहले टी20 में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. मैच में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने महज 10.1 ओवर में 92/1 का स्कोर बनाकर आसानी से मैच जीत लिया.

PAK vs NZ 1st T20I: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. लेकिन पाकिस्तान का हालात यहां भी नहीं सुधर रहे और एक बार फिर अपनी नाक कटाई है. रविवार, 16 मार्च को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए पहले टी20 में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी.
मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने महज 10.1 ओवर में 92/1 का स्कोर बनाकर आसानी से मैच जीत लिया.
न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का सबसे छोटा T20I स्कोर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पहली ही गेंद से पाकिस्तान की मुश्किलें शुरू हो गईं. मोहम्मद हारिस और हसन नवाज बिना खाता खोले आउट हो गए, वहीं इरफान खान (1 रन) और शादाब खान (3 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. महज 11 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान सलमान आगा (18 रन) और खुशदिल शाह (32 रन) ने पारी संभालने की कोशिश की.
लेकिन उनके आउट होते ही नीचला क्रम भी धराशायी हो गया और पाकिस्तान की पारी 19वें ओवर में खत्म हो गई. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. वहीं, काइल जेमीसन ने तीन विकेट और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 2 विकेट अपने नाम किए.
New Zealand win the first match by nine wickets.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 16, 2025
The second T20I will take place on Tuesday 🗓️#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/v4Mq81v6YS
NEW ZEALAND CHASE DOWN 92 RUNS FROM JUST 10.1 OVERS AGAINST PAKISTAN IN THE FIRST T20I 🔥🌟 pic.twitter.com/8gyMs31a3k
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 16, 2025
न्यूजीलैंड की आसान जीत
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को टिम साइफर्ट और फिन एलन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. साइफर्ट ने 29 गेंदों में 44 रन ठोके, जबकि एलन (29) और टिम रॉबिन्सन (18) ने नाबाद रहते टीम को 10.1 ओवर में जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद को एकमात्र विकेट मिला. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: न्यूजीलैंड में पाकिस्तान ने फिर कटाई नाक, सिर्फ 91 रन पर ढेर हुई पूरी टीम
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन पर विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं चला बल्ला?