PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की है. बारिश से बाधित हुए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते जीत दर्ज की. पाकिस्तान की टीम पूरे मैच में कहीं पर भी जीतती हुई नजर नहीं आई. कीवी खिलाड़ियों ने मैच के शुरुआत से ही पकड़ मजबूत कर ली थी. ब्रेसवेल ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
Pakistan in the last 16 T20I Matches:
Lost, Lost, Lost, Lost, Won, Won, Lost, Lost, Lost, Won, Won, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost.
– 4 Wins vs Zim, Ireland & Canada..!!! pic.twitter.com/bVEB7aJhzL---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 18, 2025
न्यूजीलैंड ने आसानी से जीता मैच
15 ओवर में 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत ताबड़तोड़ रही. दोनों सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट और फिन एलन ने धमाकेदार अंदाज में रन बटोरने शुरू किए. टिम सीफर्ट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने साहीन अफरीदी के एक ओवर में 4 छक्के जड़ मैच के रुख पलट दिया.
SEIFERT SMASHED 4 SIXES IN A SINGLE OVER AGAINST SHAHEEN..!!! 🤯pic.twitter.com/AhuHhcnUue
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 18, 2025
पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए ढेर
टॉस हारकर मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. बारिश से बाधित इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 15 ओवरों में महज 135 रन ही बना पाई. इस दौरान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. अगर उनकी पारी को हटा दे तो कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आया.
सीरीज में 2-0 से आगे न्यूजीलैंड
5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होगी. टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में मेहमान टीम हार चुकी है और कीवी टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान के लिए ये लगातार पांचवी टी20 हार है. एक मैच हारते ही पाक टीम के हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस खिलाड़ी ने मचाया तांडव, 200 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी