PAK vs NZ ODI Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां 29 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो चुका है और टीम की कमान टॉम लैथम के हाथों में होगी. लेकिन खास बात यह है कि कीवी स्क्वाड में एक पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी को भी जगह मिली है. न्यूजीलैंड ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मुहम्मद अब्बास को इस टीम में शामिल किया गया है.
कौन है मुहम्मद अब्बास?
न्यूजीलैंड ए के खिलाड़ी मुहम्मद अब्बास को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में 340 रन ठोक दिए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था. इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें न्यूजीलैंड की वनडे टीम में जगह मिली है. अब्बास का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन जब वो सिर्फ 1 साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया और वहीं से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया.
अब्बास सिर्फ शानदार बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि दमदार गेंदबाजी भी कर लेते हैं. यानी, वो पाकिस्तान के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करके कीवी टीम को बड़ी सफलता दिला सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुहम्मद अब्बास इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, आदि अशोक, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल, मिच हे, डेरिल मिचेल, विल ओराउर्के, बेन सीयर्स, नैथन स्मिथ, जैकब डफी, मुहम्मद अब्बास और निक केली
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ Dream Team: ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे मालामाल, बल्ले और गेंद से मचाएंगे तहलका