PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद बल्लेबाजी उतरे पाक बल्लेबाजों ने आतिशी पारियां खेली. हसन नवाज ने इस मैच में शतक जड़ते हुए रन चेज में अहम भूमिका निभाई. 5 मैचों की सीरीज में अब पाकिस्तान की वापसी हो गई है. 3 मैचों के बाद अब सीरीज 2-1 पर खड़ी है.
🏆🏏|| Cricket: Pakistan tour of New Zealand 3rd T20I at Auckland, NZ vs PAK, Mar 21 2025
🇵🇰Pakistan won by 9 Wickets & chased down 200 in the 16th over, wow
A Maiden T20 100 For Nawaz…
🇵🇰An excellent innings & one of the great chases by Pakistan in New Zealand…
There… pic.twitter.com/43LjX30f4u---Advertisement---— 🏹Aatif Astrologer (@CelestialAatif) March 21, 2025
हसन नवाज ने जड़ा तूफानी शतक
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. हारिस ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की आतिशी पारी खेली. इसके बाद कप्तान सलमान अली आगा और नवाज ने पारी को संभाला. दोनों ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया और आसानी से 16 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली.
Hasan’s heroics leads Pakistan to dominant win in Auckland!
The right-handed batter silenced his critics after two successive ducks, scoring a scintillating hundred to help green shirts overcome the Kiwis in the third T20I.
Nukta | Nukta Pakistan | NZ vs PAK | Hassan Nawaz pic.twitter.com/WfdJHOHGDn---Advertisement---— Nukta Pakistan (@NuktaPakistan) March 21, 2025
हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. कप्तान सलमान अली आगा ने 31 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े.
– He's 22 Year old.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 21, 2025
– He's playing debut series.
– Vs New Zealand in NZ.
– Chasing 205 runs.
– Smashed fastest T20I Hundred for PAK.
– He scored 105*(45).
HASAN NAWAZ – A SPECIAL TALENT FOR PAKISTAN. ⭐ pic.twitter.com/Lefb94GhxG
चैपमैन के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
ऑकलैंड, ईडन पार्क में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए. मार्क चैपमैन की 94 रनों की पारी को छोड़ दें तो उनके अलावा कोई और बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आया. चैपमैन ने 44 गेंदों में 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अगर वो अंत तक टिके रहते तो मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी.
पाकिस्तान की इस जीत के बाद भी न्यूजीलैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. हालांकि पाकिस्तानी की दमदार वापसी के बाद न्यूजीलैंड के लिए भी अगला मैच आसान नहीं होगा. सीरीज में जीत हासिल करने के लिए मेजबानों को बचे हुए 2 में से एक मैच ही जीतना है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 RCB vs KKR: 10-10 ओवर का हो सकता है पहला मैच, कोलकाता से आई हैरान करने वाली खबर