---Advertisement---

क्रिकेट

PAK vs NZ 2nd T20I: लगातार दूसरी हार के बाद टूटा पाक कप्तान का दिल, बताया कहां हुई चूक?

PAK vs NZ: टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने 136 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में कीवी टीम ने 13.1 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

Salman Ali Agha
Salman Ali Agha

PAK vs NZ 2nd T20I: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नई T20I और ODI टीमें चुनी थी, लेकिन टीम के हालत अब भी नहीं सुधरे. पहले टी20 मैच में शर्मनाक हार के बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

बारिश से बाधित 15-15 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 136 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में कीवी टीम ने 13.1 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने इस हार की बड़ी वजह बताई है.

---Advertisement---

हार के बाद क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा, “पिछले मैच के मुकाबले यह खेल बेहतर रहा. हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही, फील्डिंग भी जबरदस्त थी. गेंदबाजी भी कुछ मौकों पर अच्छी रही, लेकिन हमें उछाल को बेहतर समझने की जरूरत है. पावरप्ले के बाद हमारी गेंदबाजी सही ट्रैक पर आ गई, हारिस ने शानदार गेंदबाजी की. लेकिन हमें पावरप्ले में और अच्छा करने की जरूरत है. चाहे वो बैटिंग हो या बॉलिंग, दोनों में सुधार की जरूरत है.”

पाकिस्तान के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया और पूरे मैच में संघर्ष करती नजर आई. बारिश से बाधित मुकाबले में पाकिस्तान 15 ओवरों में सिर्फ 135 रन ही बना सका. कप्तान सलमान अली आगा ने 28 गेंदों में 46 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज असर छोड़ने में नाकाम रहा.

न्यूजीलैंड ने आसानी से जीता मैच

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत तूफानी रही. सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट और फिन एलन ने आक्रामक अंदाज में रन जुटाने शुरू कर दिए. सीफर्ट ने सिर्फ 22 गेंदों में 45 रन ठोक दिए और खासतौर पर शाहीन अफरीदी के एक ओवर में 4 छक्के जड़कर मैच का रुख पूरी तरह न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया. कीवी टीम ने बिना किसी परेशानी के जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 43 की उम्र में कैसे बॉलर्स पर कहर बनकर टूट रहे हैं MS Dhoni? भज्जी और आकाश ने खोला राज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

LSG
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ से मिली हार के बाद टूटा राजस्थान रॉयल्स का हौसला!, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘Logout’

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ से 2 रन से हार मिली, जिससे टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. सोशल मीडिया पर "Logout" पोस्ट कर टीम ने अपनी निराशा जाहिर की.

View All Shorts