---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK vs NZ: पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज हुआ चोटिल, दूसरे ODI से हुए बाहर

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेल रही है. दूसरे मैच पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है.

PAK Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में बड़ा झटका लगा है. पहले वनडे मैच में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान खान दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. उन्हें पहले मुकाबले के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. स्कैन के बाद पता चला कि यह लो-ग्रेड टियर है, जिससे वह अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

29 वर्षीय उस्मान खान को पहले वनडे स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन टी20 सीरीज के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 33 गेंदों पर 39 रन बनाए. हालांकि, उनकी टीम पाकिस्तान को इस मुकाबले में 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

---Advertisement---

पहले वनडे का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 344/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से मार्क चैपमैन ने शानदार शतक जड़ा, जबकि डेरिल मिचेल (76 रन, 84 गेंद) और मुहम्मद अब्बास (52 रन, 26 गेंद) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. पाकिस्तान के लिए इर्फान खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट (5 ओवर में 51 रन) चटकाए. हारिस रऊफ (2/38), अकीफ जावेद (2/55), नसीम शाह (1/60) और मोहम्मद अली (1/53) ने भी विकेट झटके.

---Advertisement---

पाकिस्तान की पारी

345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने अच्छी शुरुआत की. अब्दुल्ला शफीक (36 रन, 49 गेंद) और उस्मान खान (39 रन, 33 गेंद) ने मिलकर 83 रनों की साझेदारी की. हालांकि, 13वें ओवर में उस्मान के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई. इसके बाद बाबर आज़म (78 रन, 83 गेंद) और सलमान आगा (58 रन, 48 गेंद) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. 45वें ओवर में पाकिस्तान की पूरी टीम 244 रनों पर ऑलआउट हो गई.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ सबसे प्रभावी रहे. उन्होंने 8.1 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट झटके. जैकब डफी (2/57), विलियम ओ’रूर्के (1/38), माइकल ब्रेसवेल (1/60) और मुहम्मद अब्बास (1/43) ने भी शानदार गेंदबाजी की. अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या महेंद्र सिंह धोनी के कारण हारी चेन्नई सुपर किंग्स? मैनेजमेंट ने फिर लिया गलत फैसला!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.