---Advertisement---

क्रिकेट

कोच ने 5वें T20 का प्लान बताया, पाकिस्तान टीम से दिग्गजों की छुट्टी का वक्त आया!

पहले चैंपियंस ट्रॉफी और फिर न्यूज़ीलैंड दौरे पर घटिया प्रदर्शन से अपनी नाक कटाने वाली पाकिस्तान टीम में फिर बदलाव होने जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस बार पाक टीम से खिलाड़ियों की छुट्टी के संकेत खुद कोच ने दिए हैं. जिसके मुताबिक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5वें T20 में कई बदलावों के साथ पाक टीम खेलती नज़र आएगी.

PAK vs NZ

न्यूज़ीलैंड दौरे पर दूसरे दर्जे की मेज़बान टीम के खिलाफ T20 सीरीज़ हारने वाली पाकिस्तान की टीम बदलने वाली है. सीरीज़ का आखिरी T20 मैच बुधवार 26 मार्च को वेलिंगटन में खेला जाना है. इसी मैच से पहले पाकिस्तान टीम के बोलिंग कोच अज़हर महमूद ने बड़ा बयान देते हुए संकेत दिए हैं कि 5वें T20 में कुछ बड़े नामों को प्लेइंग-11 से बाहर रखा जा सकता है. दरअसल 5 मैच की सीरीज़ में अब तक 4 T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है. सीधे-सीधे कहा जाए तो पाकिस्तान सीरीज़ खत्म होने से पहले ही सीरीज़ गंवा चुका है.

ऐसे में आखिरी मुकाबले में मिलने वाली हार और जीत से सीरीज़ के नतीजे पर फर्क नहीं पड़ने वाला. लिहाज़ा पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट आउट ऑफ फॉर्म दिग्गजों की जगह युवा चेहरों को आज़माने का सोच रही है.

---Advertisement---

पाक टीम में बदलाव के संकेत

5वें T20 की तैयारियों पर बात करते हुए अज़हर महमूद ने संकेत दिए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा अज़हर महमूद ने पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की खराब फॉर्म पर भी चिंता जताई. अज़हर महमूद ने कहा, ‘एक टीम के रूप में हम अपेक्षित परिणाम देने में विफल रहे हैं. हमें यह समझने की जरूरत है कि गेंदबाजी भी मैच में बल्लेबाजी की तरह टीम वर्क की मांग करती है. मैच में तीनों गेंदबाजों को एक साथ प्रदर्शन करने की जरूरत है. एक गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर सकता है, लेकिन दूसरे हमेशा उसी स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाते. बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए गेंदबाजों में स्थिरता बेहद ज़रूरी है. जिसकी हालिया मैचों में पाकिस्तान टीम में कमी रही है.’

शाहीन-शादाब पर गिरेगी गाज?

न्यूज़ीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम T20 सीरीज़ के अलावा वन-डे सीरीज़ भी खेलने वाली है. सीरीज़ का आखिरी T20 वेलिंगटन में खेला जाना है. गौरतलब है कि 2026 में होने वाले अगले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ गंभीर फैसला लिए थे. पीसीबी ने न्यूज़ीलैंड दौरे पर T20 सीरीज़ में सीनियर बल्लेबाज़ों में मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म को मौका नहीं देने का फैसला किया था. लेकिन गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में फिर भी कुछ सीनियर नाम खेलते हुए नज़र आए. माना जा रहा है कि 5वें T20 से शाहीन आफरीदी और शादाब खान जैसे खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है.

---Advertisement---

5वें T20 के लिए पाक की संभावित प्लेइंग-11

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), उस्मान खान, इरफान खान, खुशदिल शाह, अब्दुल समद, मोहम्मद अली, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद.

ये भी पढ़ें:- Gabba: जहां भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, अब खुद टूटने वाला है वो मैदान, जानें वजह

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, पूरन को संदीप शर्मा ने भेजा पवेलियन

Apr 19, 2025
RR vs LSG
  • 19:56 (IST) 19 Apr 2025

    लखनऊ को लगा दूसरा झटका

  • 19:51 (IST) 19 Apr 2025

    लखनऊ को लगा पहला झटका

  • 19:04 (IST) 19 Apr 2025

    लखनऊ के नाम रहा टॉस

N24 Shorts Logo

SHORTS

RR vs LSG
क्रिकेट

IPL 2025, RR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, पूरन को संदीप शर्मा ने भेजा पवेलियन

IPL 2025, RR vs LSG Live Score: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 36 राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है.

View All Shorts