Rachin Ravindra Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज चल रही है, जिसके पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र को गंभीर चोट लग गई. गद्दाफी स्टेडियम में फील्डिंग के दौरान गेंद उनके माथे पर लगने से खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बाहर ले जाया गया. रचिन के साथ हुई इस अनहोनी के लिए फैंस पीसीबी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अब खुद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इसे बोर्ड की लापरवाही माना है. इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खूब आलोचना हो रही है.
According to Dr. Nauman Niaz and Rashid Latif, the adjustment of the LED lights at Gaddafi Stadium was not done properly before scheduling the match. As a result, the incident involving Rachin Ravindra occurred.#PAKvNZpic.twitter.com/9XTNdqk463
---Advertisement---— Bemba Nation (@BembaNation) February 9, 2025
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा ‘स्टेडियम की एलईडी लाइट्स की चमक के कारण यह घटना हुई’. लतीफ ने बताया कि ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना मुश्किल हो जाता है. लतीफ का ये बयान काफी हद तक इस बात को सही ठहराता है कि बोर्ड द्वारा स्टेडियम में एलईडी लाइट्स को सही तरीके से नहीं लगाया गया. इधर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि रचिन रवींद्र की चोट गंभीर नहीं है. वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
PCB की खुली पोल!
रचिन को लगी चोट के लिए फैंस ने सोशल मीडिया पर खराब लाइटिंग बड़ी वजह बताई है, इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सवाल दागे हैं. फैंस का कहना है कि खराब लाइटिंग के चलते रचिन रविंद्र गेंद नहीं देख पाए. इस घटना से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए खराब इंतजाम की पोल भी खुल चुकी है.
Get well soon, Rachin Ravindra 🤞
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 8, 2025
– Scary scenes at Lahore for all cricket fans. pic.twitter.com/uERdaUuWHb
कैसे लगी थी रचिन रविंद्र को चोट?
दरअसल, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 78 रनों से हार मिली. रचिन के साथ पाकिस्तानी पारी के 38वें ओवर में यह घटना घटी. खुशदिल शाह ने लेग साइड में ऊंचा शॉट खेला था, बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे रवींद्र ने लाइट्स के कारण गेंद को जज नहीं कर सके.गेंद सीधे उनके माथे पर लगी, जिससे खून बहने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: ट्राई सीरीज से बाहर हुए रचिन रविंद्र! चैम्पियंस ट्रॉफी पर भी मंडरा रहा खतरा