PAK vs NZ: पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है. 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की पूरी टीम 91 रनों पर ढेर हो गई. मेजबान न्यूजीलैंड ने इस मैच को 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पहले मैच में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस टी20 टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम की वापसी की मांग शुरू कर दी है. क्रिकेट फैंस का कहना है कि बाबर आजम के बिना पाकिस्तान की टी20 टीम कहीं भी सर्वाइव नहीं कर पाएगी.
Pacers fire New Zealand to an emphatic win in their series opener against Pakistan 👊#NZvPAK 📝: https://t.co/MXgTqAX7fy pic.twitter.com/7knxdHY2C5
— ICC (@ICC) March 16, 2025
पाकिस्तान को मिली हार के बाद फैंस बाबर आजम की वापसी की मांग करने लगे हैं. यूजर्स इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
Without Babar Azam, Pakistan's T20I team cannot survive.🤡
— ` (@GFaadZimX) March 16, 2025
Enjoy the Masterclass 👇pic.twitter.com/0R2Ty3m47B
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से पहले रिंकू-रसेल का धमाका, KKR कैंप में की चौकों-छक्कों की बारिश
Babar Azam’s 79 in 28 balls Vs NZ in Nz with much lethal bowling attack.
— Sherlock Ohms (@Wanmohnev) March 16, 2025
The talent Pakistan never deserved.#PAKvNZ pic.twitter.com/6uDJJiVL3C
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अली, अबरार अहमद, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अब्बास अफरीदी.
ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, कीवियों ने 9 विकेट से चटाई धूल