PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ ही था कि पाकिस्तान के लिए बुरी खबर आ गई. कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले मुकाबले में टीम के स्टार ओपनर फखर जमां चोटिल हो गए हैं. उन्हें सैम अयूब की जगह स्क्वाड में मौका मिला था. फखर की चोट कितनी गंभीर है, इस पर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन इतना जरूर है कि उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर के जरिए अयूब की कमी पूरी करने की कोशिश की थी, लेकिन अब रिजवान सेना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
The only batter in Pakistan team with Intent, Fakhar Zaman is out of the ground 🤯 pic.twitter.com/8LffbHfhld
---Advertisement---— Dinda Academy (@academy_dinda) February 19, 2025
कैसे चोटिल हुए फखर जमान?
कराची में चल रहे टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पारी का पहला ओवर शाहीन अफरीदी लेकर आए. ओवर की दूसरी ही बॉल पर कीवी ओपनर विल यंग ने मिड ऑफ की दिशा में हल्के हाथों से एक गैप निकालकर शॉट खेला. इस शॉट में ज्यादा ताकत नहीं थी। ऐसे में गेंद को बाउंड्री तक पहुंचने में समय लगना तय था, उसी दौरान पाकिस्तानी टीम के फखर जमान उस गेंद को फील्ड करने के लिए लंबी दौड़ लगाई और स्लाइड करते हुए गेंद को रोक लिया, लेकिन इस दौरान वह खुद को चोटिल कर बैठे.
Fakhar Zaman Injury #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/OUMQjknTr2
---Advertisement---— yogendracrick (@cricketlover672) February 19, 2025
फखर जमां बैटिंग के लिए आएंगे या नहीं?
फखर की चोट का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वो दर्द से तड़प रहे थे. उन्होंने अपना घुटना पकड़ रखा था. वो लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए. यह नजारा देख कप्तान मोहम्मद रिजवान और टीम के दूसरे साथियों के अलावा पाकिस्तानी फैंस हैरान रह गए. उनकी जगह फील्डिंग के लिए कामरान गुलाम मैदान पर आए. अब देखना होगा कि वो बल्लेबाजी करने आते हैं या नहीं.
We really need Fakhar Zaman for Champions Trophy.
— Jabir khan (@jabirkhan_khan9) February 19, 2025
– Really hope he doesn’t have any serious injury. #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/D32IoVSrrM
टीम इंडिया के दुश्मन कहे जाते हैं फखर जमान
फखर जमान को टीम इंडिया का दुश्मन कहा जाता है. उन्होंने पिछली बार हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में टीम इंडिया का सपना तोड़ा था. उस मुकाबले में फखर ने तूफानी शतक (114) ठोककर पाकिस्तान को चैंपियन बनाया था. भारत के खिलाफ उन्होंने 6 मैचों में 46.80 के औसत से 234 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 82.39 का रहा है.
मैच में क्या चल रहा है?
अगर बात मुकाबले की करें तो न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 28 ओवरों में 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं. विल यंग 82 जबकि टॉम लैथम 22 रनों पर नाबाद हैं.डेवोन कॉन्वे 10, केन विलियमसन 1 जबकि डेरिल मिशेल 10 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ओपनिंग मैच में ही PCB के झूठ का हुआ पर्दाफाश, ICC के उड़ गए होश