PAK vs NZ: कीवी बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी की उड़ाई धज्जियां, बैक टू बैक छक्के जड़ मचाया कोहराम
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई है. शाहीन अफरीदी के एक ओवर में टिम सीफर्ट ने 4 छक्के जड़ते हुए 26 रन बटोरे.

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में एक बार फिर से पाकिस्तानी गेंदबाज बैकफुट पर नजर आए. कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ रनों की बारिश कर दी. पाकिस्तान के बेस्ट गेंदबाज माने जाने वाले शाहीन अफरीदी के ओवर में टिम सीफर्ट ने ताबड़तोड़ 4 छक्के जड़ दिए. टिम सीफर्ट ने अफरीदी के ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बटोरे. दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार की.
SEIFERT SMASHED 6,6,0,2,6,6 AGAINST SHAHEEN IN A SINGLE OVER 🥶 pic.twitter.com/nlcoHx1HJ5
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 18, 2025
बारिश ने डाला मैच में खलल
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ. बारिश के चलते 15-15 ओवरों का मैच कर दिया गया. पाकिस्तान की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 135 रन बनाए. टीम की तरफ से कप्तान सलमान अली आगा ने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली.
119m six by Tim Seifert against "Eagle" Shaheen Afridi.#PAKvsNZ #NZvPAKpic.twitter.com/nuHNlvh7w3
---Advertisement---— Field Vision (@FieldVisionIND) March 18, 2025
न्यूजीलैंड की आतिशी शुरुआत
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कीवी बल्लेबाजों ने आतिशी शुरुआत की. टीम ने अपना पहला विकेट 66 रन के स्कोर पर गवाया और इस समय केवल 4.4 ओवर ही हुए थे. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
5 मैचों की सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड जीत चुका है और 1-0 की बढ़त हासिल है. अगर कीवी टीम इस मैच में भी जीत हासिल कर लेती है तो मेहमान पाकिस्तान के लिए सीरीज में वापसी कर पाना मुश्किल हो जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने युवा सितारों से सजी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर भेजी है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: इस सीजन MS Dhoni के निशाने पर होंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड, रचेंगे नए कीर्तिमान