---Advertisement---

क्रिकेट

PAK vs NZ Tour: टीम इंडिया की राह पर चली पाकिस्तान टीम, PCB ने लिया ये बड़ा फैसला

PAK vs NZ Tour: चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम को अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरे के लिए पाकिस्तान भी भारत की राह पर चलता हुआ नजर आ रहा था. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं.

PAK vs NZ Tour
PAK vs NZ Tour

PAK vs NZ Tour: पाकिस्तान की तरफ से न्यूजीलैंड के दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद पीसीबी की तरफ से टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. इस दौरे के लिए वनडे टीम में सीनियर खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है तो वहीं टी20 टीम में युवाओं को मौका दिया गया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की टी20 टीम से छुट्टी कर दी गई है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम भी अब टीम इंडिया की राह पर चलती हुई नजर आ रही है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं.

वनडे और टी20 में अलग कप्तान

पाकिस्तान की तरफ से न्यूजीलैंड के दौरे के लिए वनडे और टी20 में अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं. वनडे टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में ही है तो वहीं टी20 के लिए सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई है. इसी के साथ टी20 में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसे देखकर समझा जा सकता है कि पाकिस्तान भी अब भारतीय टीम की राह पर चल रही है. भारतीय टीम भी इसी प्लान के साथ इन दिनों चल रही है.

---Advertisement---

वनडे टीम में सीनियर खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए मैनेजमेंट ने सीनियर खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाया है. सलमान अली आगा को वनडे टीम में उपकप्तान बनाया गया है. बाबर आजम को केवल वनडे टीम में जगह मिल पाई है तो वहीं शाहीन अफरीदी को केवल टी20 टीम में शामिल किया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव होना स्वाभाविक है.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से होने जा रही है. इस दौरे पर 5 टी20 मैचों के साथ 3 वनडे मैच की सीरीज भी खेली जाएगी. 

पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड

वनडे टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, फहीम अशरफ, बाबर आजम, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सूफियान मोकिम, तैय्यब ताहिर.

टी20 टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमेर बिन युसूफ, सूफियान मोकिम, उस्मान खान

ये भी पढ़िए- IND vs AUS: पहली ही बॉल पर ट्रेविस हेड को मिला जीवनदान, मोहम्मद शमी कर बैठे बड़ी गलती, देखें वीडियो

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts