PAK vs NZ Tour: पाकिस्तान की तरफ से न्यूजीलैंड के दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद पीसीबी की तरफ से टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. इस दौरे के लिए वनडे टीम में सीनियर खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है तो वहीं टी20 टीम में युवाओं को मौका दिया गया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की टी20 टीम से छुट्टी कर दी गई है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम भी अब टीम इंडिया की राह पर चलती हुई नजर आ रही है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं.
वनडे और टी20 में अलग कप्तान
पाकिस्तान की तरफ से न्यूजीलैंड के दौरे के लिए वनडे और टी20 में अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं. वनडे टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में ही है तो वहीं टी20 के लिए सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई है. इसी के साथ टी20 में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसे देखकर समझा जा सकता है कि पाकिस्तान भी अब भारतीय टीम की राह पर चल रही है. भारतीय टीम भी इसी प्लान के साथ इन दिनों चल रही है.
🚨 Pakistan announce ODI and T20I squads for New Zealand tour 🚨@SalmanAliAgha1 appointed 🇵🇰 T20I captain 🌟#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/c8WWG6WDti
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 4, 2025
वनडे टीम में सीनियर खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए मैनेजमेंट ने सीनियर खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाया है. सलमान अली आगा को वनडे टीम में उपकप्तान बनाया गया है. बाबर आजम को केवल वनडे टीम में जगह मिल पाई है तो वहीं शाहीन अफरीदी को केवल टी20 टीम में शामिल किया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव होना स्वाभाविक है.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से होने जा रही है. इस दौरे पर 5 टी20 मैचों के साथ 3 वनडे मैच की सीरीज भी खेली जाएगी.
पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड
वनडे टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, फहीम अशरफ, बाबर आजम, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सूफियान मोकिम, तैय्यब ताहिर.
टी20 टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमेर बिन युसूफ, सूफियान मोकिम, उस्मान खान
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: पहली ही बॉल पर ट्रेविस हेड को मिला जीवनदान, मोहम्मद शमी कर बैठे बड़ी गलती, देखें वीडियो