---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK vs SA: भारतीय मूल के अकेले खिलाड़ी के आगे बेबस पाकिस्तान! बल्ले और गेंद दोनों से पिला रहा पानी

PAK vs SA: रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के भारतीय मूल के खिलाड़ी सेनुरन मुथुसामी ने बल्ले से पाकिस्तान टीम के पसीने छुड़ा दिए. मुथुसामी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की नाबाद पारी खेली और साउथ अफ्रीका टीम को मैच में वापसी करवाई.

PAK vs SA, Senuran Muthusamy
PAK vs SA, Senuran Muthusamy

PAK vs SA 2nd Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 333 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बना लिए और 71 रनों की बढ़त हासिल कर ली.

हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम एक समय मैच में पिछड़ रही थी, लेकिन टीम में शामिल एक भारतीय मूल के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम की वापसी करवाई. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और सबसे ज्यादा 89 रनों की नाबाद पारी. इससे पहले उन्होंने लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाए थे.

---Advertisement---

भारतीय मूल के खिलाड़ी ने पाकिस्तान का बजाया बैंड

पाकिस्तान की पहली पारी 333 रनों के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 185 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. यहां से प्रोटियाज टीम में मुश्किल में लग रही थी. लेकिन इसके बाद बैंटिंग करने उतरे भारतीय मूल के खिलाड़ी सेनुरन मुथुसामी ने मैच की कहानी बदल दी. मुथुसामी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली और 155 गेंदों पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके जड़े.

मुथुसामी के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज बेबस नजर आए. एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन वह दूसरी छोर पर टिकेर
मुथुसामी ने आखिरी विकेट के लिए कागिसो रबाडा के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान को विकेट के लिए खून के आंसू रुला दिए. आखिरी में रबाडा को आसिफ अफरीदी ने आउट करके पारी को समाप्त कर दिया.

---Advertisement---

लाहौर टेस्ट में झटके थे 11 विकेट

इससे पहले मुथुसामी ने लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम का कचूमर निकाल दिया था. मुथुसामी ने उस मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने मैच की पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. उन्होंने बैक टू बैक दो 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

भारत से है मुथुसामी का खास कनेक्शन

सेनुरन मुथुसामी एक भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 22 फरवरी 1994 को साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ था. वह साउथ अफ्रीका के ही रहने वाले हैं. हालांकि, उनका भारत के तमिलनाडु से खास कनेक्शन है. उनके माता-पिता भारत के तमिलनाडू के रहने वाले हैं, जो बाद में डरबन शिफ्ट हो गए थे. 31 साल के मुथसामी ने 2019 में साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह तीनों प्रारुपों में कुल मिलाकर अब तक 16 मैच खेल चुके हैं और कुल 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- PAK vs SA: पाकिस्तान टीम में आया 38 साल का नया अफरीदी, 5 विकेट लेकर तोड़ डाला 92 साल पुराना रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.