PAK vs SA: पाकिस्तान टीम में आया 38 साल का नया अफरीदी, 5 विकेट लेकर तोड़ डाला 92 साल पुराना रिकॉर्ड
PAK vs SA: रावलपिंडी में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के स्पिनर आसिफ अफरीदी ने पंजा खोलकर 92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 38 साल के आसिफ अफरीदी अब टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

PAK vs SA, Asif Afridi: शाहिद अफरीदी और शाहीन शाह अफरीदी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक नए अफरीदी की एंट्री हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिनर आसिफ अफरीदी ने डेब्यू किया और मैदान पर आते ही तहलका मचा दिया. 38 साल के आसिफ ने अपने पहले टेस्ट मैच में ना सिर्फ कमाल की गेंदबाजी की, बल्कि एक 92 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. रावलपिंडी में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच की पहली पारी में आसिफ ने कुल 6 विकेट चटकाए और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.
आसिफ अफरीदी ने तोड़ा 92 साल पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी स्पिनर आसिफ अफरीदी ने पंजा खोलकर इतिहास रच दिया और 92 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त कर दिया. आसिफ अफरीदी अब टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 38 साल और 301 दिन की उम्र में किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के लेग स्पिनर चार्ल्स मैरियट के नाम था.
चार्ल्स ने साल 1933 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवर में 37 साल और 322 दिन की उम्र में ये कमाल किया था. उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे. बता दें कि, आसिफ ने पहली पारी में 34.3 ओवर में 79 रन देकर कुल 6 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 6 ओवर मेडन भी डाले. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली है.
आसिफ का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
आसिफ अफरीदी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. आसिफ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 57 मुकाबले खेले हैं और 95 पारियों में 25.49 की औसत से 198 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 8 बार 4 विकेट हॉल और 13 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनाम किया है. इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों को मिलाकर 2 बार 10 विकेट भी लिए हैं. अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/36 का रहा है. इसके अलावा, लिस्ट ए क्रिकेट में आसिफ ने 60 मुकाबलों में 83 विकेट चटकाए हैं.
His selection was made controversial due to his association with a PSL franchise in the following year but Asif Afridi has proved yet again that years of grind in domestic cricket does help you.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) October 22, 2025
84 wickets in last 2 seasons & fifer on debut!!#PAKvSApic.twitter.com/SjcM6pIgJb