रोहित शर्मा को पीछे छोड़ नंबर 1 बने बाबर आजम, टी20 टीम में वापसी करते ही रच दिया इतिहास
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कीर्तिमान हासिल कर लिया है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कारनामा किया है.
PAK vs SA: पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज बराबर पर दी है. इस सीरीज में पाकिस्तान की टी20 टीम में बाबर आजम की वापसी हुई है लेकिन वो अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में फ्लॉप ही साबित हुए हैं. दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 11 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दम पर वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
A special milestone for Babar Azam in Lahore tonight 🙌 pic.twitter.com/CyKvS4dg6T
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 31, 2025
रोहित को पछाड़ आगे निकले बाबर आजम
बाबर आजम लगभग एक साल के इंतजार के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं. रावलपिंडी में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था लेकिन वो शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. टी20 इंटरनेशनल में अब उनके नाम 123 पारियों में 4234 रन हो गए हैं. इस दौरान उनका औसत 39.57 का रहा है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज रोहित शर्मा ने 151 पारियों में 4231 रन बनाए थे और अब वो टी20 इंटरनेशनल में संन्यास ले चुके हैं.
T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
| खिलाड़ी का नाम | रन | पारियाँ | औसत |
|---|---|---|---|
| बाबर आज़म | 4234 | 123 | 39.57 |
| रोहित शर्मा | 4231 | 151 | 32.05 |
| विराट कोहली | 4188 | 117 | 48.69 |
| जोस बटलर | 3869 | 132 | 35.49 |
| पॉल स्टर्लिंग | 3710 | 150 | 26.69 |
पाकिस्तान ने सीरीज में की वापसी
पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में जीत के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 110 रन ही बना पाई. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने मैच में 4 विकेट चटकाए. इसके बाद पाक टीम को टारगेट हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई और टीम ने 1 विकेट खोकर 13.1 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली.