PAK vs SA: पाकिस्तान की धरती पर केशव महराज का तांडव, रावलपिंडी में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने नंबर-1 गेंदबाज
PAK vs SA: रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज ने इतिहास रच दिया. केशव ने अपनी फिरकी से कमाल करते हुए 7 पाकिस्तानी बल्लेबाजों का आउट किया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

PAK vs SA, Keshav Maharaj Records: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. महाराज ने पहली पारी में अपने फिरकी से 7 बल्लेबाजों को आउट करते हुए मेजबान टीम को 333 रनों पर समेट दिया. उन्होंने 42.4 ओवर में 102 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार प्रदर्शन के साथ केशव ने पाकिस्तान की धरती पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक कोई नहीं कर पाया था.
केशव महाराज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोट से वापसी कर रहे महाराज ने अपने करियर का 12वां पांच विकेट हॉल और तीसरी बार 7 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. महाराज अब WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन बार एक पारी में 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं.
इस मामले में उन्होंने भारत के रविचंद्रन अश्विन, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और पाकिस्तान के नोमान अली जैसे दिग्गजों को को पछाड़ दिया है. इन तीनों दिग्गजों ने WTC में दो बार 7 या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लेने का कमाल किया था.
WTC में एक पारी में सबसे ज्यादा 7 या अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
3 – केशव महाराज (vs बांग्लादेश दो बार, vs पाकिस्तान)
2 – आर अश्विन (vs साउथ अफ्रीका 2019, vs वेस्टइंडीज 2023)
2 – मैट हेनरी (vs साउथ अफ्रीका 2022, vs ऑस्ट्रेलिया 2024)
2 – नोमान अली (vs श्रीलंका 2023, vs इंग्लैंड 2024)
2 – साजिद खान (vs बांग्लादेश 2021, vs इंग्लैंड 2024)
WTC में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर
9 – प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका)
8 – नोमान अली (पाकिस्तान), तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश)
7 – केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)
6 – रवींद्र जडेजा (भारत), एजाज पटेल (न्यूजीलैंड)
5 – अक्षर पटेल (भारत)
केशव महाराज का ऐतिहासिक कारनामा
इतना ही नहीं, महाराज अब पाकिस्तान में टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पॉल एडम्स के 22 साल पुराने रिकॉर्ड (7/128, लाहौर) को तोड़ते हुए साउथ अफ्रीका की ओर से पाकिस्तान में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े अपने नाम किए. साथ ही महाराज एशिया में 50 विकेट पूरे करने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज और पहले स्पिनर बन गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीकी स्पिनरों के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
केशव महाराज – 7/102
पॉल एडम्स – 7/128
सेनुरन मुथुसामी – 6/117
इमरान ताहिर- 5/32
जॉर्ज लिंडे – 5/64
पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका के स्पिनर की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट
केशव महाराज – 17 विकेट
पॉल एडम्स – 12 विकेट
पॉल हैरिस – 12 विकेट
सेनुरान मुथुस्वामी – 11 विकेट
पैट सिमकॉक्स – 8 विकेट
तोड़ा डेल स्टेन का महारिकॉर्ड
इसके अलावा, महाराज ने पाकिस्तानी पारी में 102 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज की ओर से किया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले काइल एबॉट 29 रन देकर सात विकेट लेने में सफल रहे थे. महाराज इस सूची में पॉल एडम्स (128/7) और डेल स्टेन (8/6) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, केशव बाएं हाथ के स्पिनर की ओर से सर्वाधिक टेस्ट 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के 10वें बॉलर स्पिनर हैं.