बुमराह-अश्विन जो ना कर पाए वो इस ‘बूढ़े’ पाकिस्तानी गेंदबाज ने कर दिखाया, 39 साल की उम्र में बना नंबर-1
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. 39 साल के नोमान ने मैच की पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए और इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

PAK vs SA 1st Test, Noman Ali Record: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर पाया था. दरअसल, 39 साल के नोमान ने इस मैच की पहली पारी में 6 विकेट चटकाए थे. इसी के साथ उन्होंने भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
नोमान अली ने WTC में रचा इतिहास
नोमान अली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इतिहास में छठी बार एक पारी में 6 विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारत के रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. अश्विन इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं, जिन्होंने WTC इतिहास में 5 बार 6 विकेट हॉल लिया था. इसके बाद लिस्ट में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह का नाम आता है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 4-4 बार 6 विकेट हॉल हासिल किए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन WTC में 4 बार छह विकेट लेकर इस लिस्ट में 5वें नंबर पर मौजूद हैं.
WTC में सबसे ज्यादा बार 6 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
गेंदबाज | टीम | मैच | विकेट | 6 विकेट हॉल |
नोमान अली | पाकिस्तान | 18 | 81* | 6 |
रविचंद्रन अश्विन | भारत | 41 | 195 | 5 |
अक्षर पटेल | भारत | 14 | 55 | 4 |
जसप्रीत बुमराह | भारत | 40 | 177 | 4 |
नाथन लियोन | ऑस्ट्रेलिया | 53 | 219 | 4 |
नोमान अली ने तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड
वहीं, नोमान अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेकर अश्विन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. अश्विन ने 2024 में 38 साल और 2 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ 88 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. हालांकि, नोमान ने 39 साल और 5 दिन की उम्र में ये कारनामा करके अश्विन को पीछे छोड़ दिया है.
लाहौर टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान पाकिस्तान के नोमान अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कप्तान एडेन मार्करम (20 रन), वियान मुल्डर (17 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (8 रन), काइल वेरेने (2 रन), टोनी डी जोर्जी (104 रन) और प्रेनेलन सुब्रायन (4) को आउट किया. नोमान ने 35 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 112 रन खर्च किए.
NOMAN ALI – YOU BEAUTY 🤩👌pic.twitter.com/QS6KD6YOz3
— junaiz (@dhillow_) October 14, 2025