Pakistan vs South Africa ODI Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होना है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है, इसलिए वह इसे सफल बनाने की पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. ग्राउंड को अपडेट किया गया है और बड़े स्तर पर तैयारियां भी दिखाई दे रही हैं. लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान टीम की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के ओपनर मैथ्यू ब्रीट्ज़के को रौब दिखाते नजर आ रहे हैं.
पहले सिर्फ शाहीन अफरीदी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन फिर अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मामला बढ़ता देख मैदानी अंपायर बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी पीछे हटने को तैयार नहीं थे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि मैदान पर बवाल मच गया.
It's getting all heated out there! 🥵
— FanCode (@FanCode) February 12, 2025
Shaheen Afridi did not take kindly to Matthew Breetzke's reaction, leading to an altercation in the middle! 🔥#TriNationSeriesOnFanCode pic.twitter.com/J2SutoEZQs
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गुंडागर्दी
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्राई-नेशन वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. यह सीरीज तीनों टीमों की तैयारियों को परखने के लिहाज से अहम मानी जा रही थी, जिसे सफल बनाना पाकिस्तान की जिम्मेदारी थी. लेकिन इसी दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की दबंगई सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यह घटना दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के 28वें ओवर की है.
Matthew breetzke vs Shaheen Afridi 🍿💀#PAKvSA #Matthewbreetzke pic.twitter.com/HxkkiggNKz
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) February 12, 2025
मैदान पर ब्रीट्जके से भिड़े शाहीन
साउथ अफ्रीकी पारी का 28वां ओवर शाहीन शाह अफरीदी लेकर आए, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर विवाद हो गया. ओवर की पांचवीं गेंद पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने हल्के हाथों से गेंद को मिडऑन की दिशा में मोड़ा और हवा में बल्ला घुमाते हुए शाहीन की ओर कुछ इशारा किया. ब्रीट्ज़के के इस रवैये से शाहीन नाराज हो गए.
मैदान पर हो गई बहस
अगली गेंद पर जब ब्रीट्ज़के ने शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़ लगाई, तो दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद मैदान पर ही तीखी बहस शुरू हो गई. इसी दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी खुशदिल शाह भी वहां पहुंचे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को धक्का दे दिया.
अंपायर की बात कर दी अनसुनी
🇿🇦 The in-form Matthew Breetzke is just continuing from where he left off. What a start to his ODI career 👏. #WozaNawe #BePartOfIt #PAKvSA pic.twitter.com/uAcjJp5kka
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 12, 2025
मामला बढ़ता देख मैदानी अंपायर बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनकी बात अनसुनी कर दी. काफी देर तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी चलती रही. अंत में अंपायर ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. जब यह विवाद हुआ, तब ब्रीट्ज़के 54 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 83 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपने दूसरे ही मुकाबले में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने विश्व के पहले खिलाड़ी