PAK vs SA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में चटाई धूल, बाबर आजम ने रिकॉर्ड पारी खेल मचाया भौकाल
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के बाजी मार ली है. सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में पाक टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए जीत दर्ज कर ली है. टीम के लिए बाबर आजम ने कमाल की पारी खेली और मैच के साथ-साथ सीरीज भी सील कर ली.
PAK vs SA: पाकिस्तान की टीम कमाल का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में हरा दिया है. टीम ने पहले टी20 मैच को हारने के बाद धमाकेदार अंदाज में वापसी की और आखिरी दोनों मैचों में जीत हासिल करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की. सलमान आगा की कप्तानी में टीम ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी की है.
सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में बाबर आजम की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने 34 विकेट से जीत दर्ज की. उन्होंने 47 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी ने भी मैच में शानदार दम दिखाते हुए 3 विकेट हासिल किए.
PAKISTAN TEAM WITH THE SERIES WINNING TROPHY..!! 🏆🇵🇰 pic.twitter.com/zuPMVBJsqQ
— junaiz (@dhillow_) November 1, 2025
बाबर आजम ने खेली रिकॉर्ड पारी
पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है. इस सीरीज से स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने टी20 टीम में वापसी की और तीसरे टी20 में टीम के लिए खास पारी खेली. ये बाबर के टी20 करियर का 40वां 50+ स्कोर रहा और इसी के साथ वो टी20 इंटरनेशनल में कमाल सबसे ज्यादा बार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा है. कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में 39 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है.
आखिरी टी20 में पाकिस्तान ने मारी बाजी
पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी टीम मैच में साउथ अफ्रीका को रौंद सीरीज अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए. टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली तो वहीं पाक के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट हासिल किए.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर आजम हीरो बने. उनकी अगुवाई में टीम ने 19 ओवरों में टारगेट हासिल करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली.