PAK vs SA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दी पटखनी, नोमान अली ने 10 विकेट लेकर उड़ाया गर्दा
PAK vs SA: पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 93 रनों से हरा दिया है. टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल के चौथे दिन जीत दर्ज की. टीम के लिए नोमान अली जीत के हीरो रहे. उन्होंने मैच में कुछ 10 विकेट हासिल किए. पढ़िए पूरी खबर

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. इस दौरे के पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबानों ने बाजी मार ली है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी ने 93 रनों से जीत हासिल की है. इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका के सामने इस मैच को जीतने के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम के बल्लेबाज इस टारगेट को हासिल करने में नाकाम दिखे. दूसरी पारी में पूरी टीम 183 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई.
🚨 Pakistan defeated South Africa by 93 runs and take 1-0 lead in the 3-match Test series!🔥
Well Played, Pakistan!👌#PAKvSA pic.twitter.com/BGtM0k3ONU---Advertisement---— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) October 15, 2025
नोमान अली बने पाकिस्तान की जीत के हीरो
पाकिस्तान के लिए इस मैच में एक बार फिर से नोमान अली जीत के हीरो बनकर सामने आए हैं. टीम के लिए इस मैच में वो सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 10 विकेट हॉल अपने नाम किया. पहली पारी में उन्होंने 35 ओवर की गेंदबाजी की और 112 रन खर्च करते हुए 6 अहम विकेट अपने नाम किए. इसके बाद उनकी फिरकी का जादू दूसरी पारी में भी देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 28 ओर की गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए.
मैच में स्पिन गेंदबाजों का रहा दबदबा
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में इमाम उल हक और सलमान आगा की पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 378 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया. इसके बाद नोमान अली की फिरकी के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी नहीं टिक पाए और पहली पारी में पूरी टीम महज 269 रन ही बना पाई.
पहली पारी में मिली लीड के दम पर पाकिस्तानी ने साउथ अफ्रीका के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में सेनुरन मुथ्थुस्वामी की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम ने पाकिस्तानी टीम को 167 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. एक वक्त पर लग रहा था कि साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत सकती है लेकिन चौथे दिन बाजी पलट गई. साउथ अफ्रीका को 183 रनों पर ऑल आउट करते ही मैच अपने नाम कर लिया.