---Advertisement---

 
क्रिकेट

भारत आने से पहले क्विंटन डी कॉक का पाकिस्तान में बड़ा धमाका, विराट कोहली को पछाड़ा, धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Quinton De Kock: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और तीन मैचों में 239 रनों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

Quinton de Kock
Quinton de Kock

Pakistan vs South Africa, Quinton de Kock Records: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को फैसलाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने प्रोटियाज टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भले ही इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिंटन डी कॉक ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.

इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है. हाल ही रिटायरमेंट से लौटे डी कॉक ने इस पूरे सीरीज में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

---Advertisement---

क्विंटन डी कॉक ने की धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

रिटायरमेंट से जोरदार वापसी करते हुए क्विंटन डी कॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से धमाल मचाया. डी कॉक तीन मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ कुल 239 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड से नवाजा गया. वह वनडे क्रिकेट में में बतौर विकेटकीपर 7वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.

इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले धोनी ने अपने करियर में वनडे में बतौर विकेटकीपर 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीता था.

---Advertisement---

वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले विकेटकीपर

7 – क्विंटन डी कॉक
7 – एमएस धोनी
6- मुश्फिकुर रहीम
5 – शाई होप

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

इसके अलावा, डी कॉक ने तीसरे मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर वनडे में 7000 रन भी पूरे किए. इसी के साथ डी कॉक सबसे कम पारियों में वनडे में 7000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया. डिकॉक ने ये कमाल 158 पारियों में किया, जबकि केन ने अपने 7000 रन 159 पारियों में और कोहली ने 161 पारियों में किया था.

वनडे में सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले बैटर

150 – हाशिम अमला
158 – क्विंटन डी कॉक
159 – केन विलियमसन
161 – विराट कोहली
166 – एबी डिविलियर्स
168 – जो रूट

ग्रीम स्मिथ को भी पछाड़ा

इतना ही नहीं, डी कॉक ने इस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. डी कॉक वनडे में अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. वह 223 वनडे मैचों में 46.72 की औसत से 7009 रन बना चुके हैं. वहीं, इसी के साथ उन्होंने ग्रीम स्मिथ को पछाड़ दिया है, जिन्होंने वनडे में 196 पारियों में 6989 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जैक्स कैलिस के नाम है, जिन्होंने 11550 रन बनाए हैं.

साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

जैक्स कैलिस – 11550
एबी डिविलियर्स – 9427
हाशिम अमला – 8113 रन
हर्शल गिब्स – 8094 रन
डी कॉक – 7009
ग्रीम स्मिथ – 6989

ये भी पढ़ें- NZ vs WI: रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर की तूफानी पारी पर फिरा पानी, आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड ने छीनी जीत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.