PAK vs SA: पाकिस्तानी गेंदबाजों को क्विंटन डी कॉक ने गजब ‘उधेड़ा’, क्रिस गेल को पीछे छोड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक जड़ इतिहास रच दिया है. इस मैच में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए तूफानी पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने टीम को जीत तो दिलाई ही साथ क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में क्विंटन डि कॉक के ताबड़तोड़ शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. डी कॉक के सामने कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज लय में नजर नहीं आया. उन्होंने मैच में 119 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 गगनचुंबी शतक जड़े. इस घातक शतकीय पारी के दम पर क्विंटन डि कॉक ने क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और एशिया में ऐसा कारनामा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.
A defining innings! 💯
Quinton de Kock delivers a match-winning knock! Calm, composed, and perfectly timed throughout. ✨️🇿🇦
Graceful strokes and full control make this performance worthy of Player of the Match honours. 🏅 pic.twitter.com/92XunE06UV---Advertisement---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 6, 2025
क्विंटन डि कॉक ने क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए क्विंटन डि कॉक ने एक और धमाकेदार पारी खेल विश्व क्रिकेट को हिला दिया है. ये उनके करियर का 22वां वनडे शतक रहा और इसी के साथ वो एशिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. डी कॉक के नाम अब एशिया में 9 शतक हो गए हैं तो वहीं गेल के नाम 8 शतक ही है.
इसी के साथ वो साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उने ऊपर अब बस एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला का नाम ही है. अमला के नाम 27 तो वहीं डिविलियर्स के नाम 25 शतक हैं.
एशिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी
| बल्लेबाज | शतक |
|---|---|
| क्विंटन डी कॉक | 9 |
| क्रिस गेल | 8 |
| नाथन एस्टल | 6 |
| शाई होप | 6 |
| गैरी कर्टन | 5 |
| पॉल स्टर्लिंग | 5 |
| डेविड वॉर्नर | 5 |
मैच खत्म कर नाबाद लौटे क्विंटन डि कॉक
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में 269 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए और महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के लिए सलमान आगा ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई और टीम ने क्विंटन डी कॉक की पारी के दम पर 40 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली.