---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘ये ड्रामा करेगा…’, लाइव मैच में बाबर आजम की हुई तगड़ी बेइज्जती, रमीज राजा ने बीच कमेंट्री कह दी चौंकाने वाली बात

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. हालांकि, बाबर आजम पहली पारी में फ्लॉप ही रहे. लाइव कमेंट्री के दौरान पाकिस्तानी दिग्गज रमीज राजा ने बाबर के ऊपर सवाल उठाते हुए एक ऐसी बात कही है जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. 

Babar Azam
Babar Azam

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए हैं. टीम के स्टार और सबसे चर्चित बल्लेबाज बाबर आजम इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए और महज 23 रनों की पारी ही खेल पाए. मैच में उनसे जुड़ा एक वाकया हुआ जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के दिग्गज रमीज राजा ने लाइव कमेंट्री के दौरान उनके लिए एक ऐसी बात कह दी जो कि फैंस के बीच फजीहत का मुद्दा बन चुकी है.

बाबर के डीआरएस से नाराज हुए रमीज राजा 

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे तभी 49वें ओवर की पहली गेंद पर एक वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. अंपायर के इस फैसले पर बाबर सहमत नजर नहीं आए और उन्होंने इसको लेकर डीआरएस लेने का फैसला किया. 

उस समय कमेंट्री में पाकिस्तानी दिग्गज रमीज़ राजा बैठे थे. बाबर के इस फैसले से रमीज राजा पूरी तरह से नाखुश दिखे और उनको कहते हुए सुना गया कि “ये आउट है, ड्रामा करेगा”. हालांकि बाद में तीसरे अंपायर ने मैदान अंपायर के फैसले को पलटते हुए बाबर को नॉट आउट करार दिया. 

---Advertisement---

घर में ही फ्लॉप हो गए बाबर

बाबर आजम से इस मैच में हर किसी को रनों की उम्मीद थी लेकिन वो नाकाम साबित हुए. उन्होंने इस मैच में 48 गेंदों का सामना करते 23 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 153 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. कप्तान शान मसूद ने भी 76 रनों की पारी खेली. इसी के साथ पहले दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान 62 रन बनाकर तो वहीं सलमान आगा 52 रन बनाकर नाबाद हैं. 

ये भी पढ़िए- IND vs WI सीरीज जीतकर भी टीम इंडिया को नहीं होगा फायदा! WTC प्वाइंट्स टेबल में समीकरण ने बढ़ाई परेशानी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.