एक मैच में 11 विकेट… भारतीय मूल के खिलाड़ी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर की ‘स्ट्राइक’, लाहौर टेस्ट में किया ऐतिहासिक कारनामा
Senuran Muthusamy: भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की और कुल 11 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने लगातार दो बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत मुथुसामी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

PAK vs SA 1st Test, Senurn Muthusamy Record: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. लाहौर के गद्दाफी स्टडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में एक भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज ने पाकिस्तान टीम की खटिया खड़ी कर दी है.
इस भारतीय मूल के खिलाड़ी का नाम सेनुरन मुथुसामी है, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तानी टीम का कचूमर निकाल दिया था. मुथुसामी ने लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और पाकिस्तान को 167 रनों पर ही समेट दिया. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी 6 विकेट अपने नाम किए थे. इस मैच में मुथुसामी ने कुल 11 विकेट चटकाए और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे मुथुसामी
बांए हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान के लिए काल साबित हुए. मुथुसामी के कहर के कारण दूसरी पारी में कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू सका. पहला पारी में तबाही मचाने के बाद मुथुसामी में दूसरी पारी में भी कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरी पारी में कुल 17 ओवर गेंदबाजी की और एक मेडन के साथ 57 रन खर्च करके पांच विकेट अपने नाम किए.
उनकी इस घातक गेंदबाजी के कारण पाकिस्तानी टीम 167 रन पर ढेर हो गई और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला है. इससे पहले मुथुसामी ने पहली पारी में 32 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 6 मेडन के साथ 117 रन देकर 6 शिकार किए थे. 31 साल के मुथुसामी ने इस मैच में बैक टू बैक दो 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. उन्होंने कुल 11 विकेट लिए और यह उनका करियर का पहला 10 विकेट हॉल रहा.
मुथुसामी ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम
पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन के साथ मुथुसामी ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. मुथुसामी अब साउथ अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 10 विकेच हॉल लेने वाले सिर्फ चौथे स्पिनर बन गए हैं. उनसे पहले ह्यूग टेफील्ड, पॉल एडम्स और केशव महाराज ये कारनामा कर चुके हैं. सबसे पहले यह कारनामा ह्यूग टेफील्ड ने किया था. उन्होंने दो बार टेस्ट में 10 विकेट हॉल लेने का कमाल किया है.
उन्होंने साल 1952 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 11/165 और इंग्लैंड के खिलाफ 13/192 के आंकड़े दर्ज किए थे. वहीं, एडम्स ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 10/106 और 2018 में केशव महाराज ने श्रीलंका के खिलाफ 12/283 के आंकड़े दर्ज किए थे.
कौन हैं सेनुरन मुथुसामी?
मुथुसामी एक भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं, जो साउथ अफ्रीका के लिए बतौर बैटिंग ऑलराउंडर खेलते हैं. वह बांए हाथ के बल्लेबाज हैं और बांए हाथ से ऑर्थोडोक्स गेंदबाजी करते हैं. उनका जन्म 22 फरवरी 1994 को साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ था. हालांकि, उनके माता-पिता भारत के तमिलनाडू के रहने वाले हैं, जो बाद में डरबन शिफ्ट हो गए थे. मुथसामी ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह तीनों प्रारुपों में कुल मिलाकर अब तक 16 मैच खेल चुके हैं और कुल 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.