PAK vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है और टीम ने पहले टी20 मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 55 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में रीज़ा हेंड्रिक्स जीत के हीरो रहे. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर साउथ अफ्रीका ने 20 ओवरों में 197 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम कहीं भी मैच में नहीं टिक पाई. सैम अयूब ने पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली तो वहीं टी20 टीम में वापसी कर रहे बाबर आजम अपना खाता तक नहीं खोल पाए. कप्तान सलमान आगा भी महज 2 रन की पारी ही खेल पाए. इसी के साथ उन्होंने एक ओवर की गेंदबाजी करते हुए 15 रन बी खर्च किए.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…