PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के लिए खत्म हुआ 18 साल का इंतजार, पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर टेस्ट मैच में हरा दिया है. सीरीज के दूसरे मैच में 8 विकेट से जीत हासिल करने के बाद टीम ने 1-1 से सीरीज बराबर कर दी. इसी के साथ अफ्रीका के लिए 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट मैच में जीत नसीब हुई है.
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म की है. पहले मुकाबले में हार के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की और पाकिस्तान को रौंद इतिहास रच दिया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में कोई टेस्ट मैच जीता है.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई, जिसके बाद साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 68 रनों की दरकार थी. टीम ने बिना किसी परेशानी के 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली है. पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट में दमदार वापसी की है और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 23, 2025
A masterclass from #TheProteas Men! 🇿🇦🏏
Sealing a comprehensive 8-wicket victory in Rawalpindi to level the series 1-1. 👏💥 pic.twitter.com/u5BlHjoh9Y
केशव महाराज बने SA की जीत के हीरो
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट लेकर रंग जमाया तो वहीं बल्ल से भी साउथ अफ्रीका को मुश्किल हालातों से उभारा. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए रबाडा के साथ शानदार साझेदारी की और 30 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस साझेदारी के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में लीड हासिल की थी. इसके बाद दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 2 विकेट चटकाए. उनके इस खास प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है.
1-1 की बराबरी पर खत्म हुई टेस्ट सीरीज
पहले मैच में जीत के बाद भी पाकिस्तान की टीम सीरीज नहीं जीत पाई. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 333 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान शान मसूद और सउद शकील ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 404 रन बना डाले और 71 रनों की लीड हासिल की.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते उतरी पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई चली गई और महज 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस पारी में बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए तो वहीं साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में साइमन हार्मर ने 6 विकेट लेकर कमाल किया. अफ्रीकी टीम को 68 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई और मार्करम के 42 रनों के दम पर आसानी से जीत दर्ज की.