PAK vs SL: ‘करो या मरो’ वाले मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका में होगी कड़ी टक्कर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स
Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 में मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला जैसा है. ऐसे में इस मैच में दोनों टीमें एक मजबूत प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी.

Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और फाइनल की रेस रोमांचक हो गई है. सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया, जबकि दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई. अब सुपर-4 का तीसरा मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मंगलवार, 23 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.
श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ही अब तक एक-एक मैच हार चुकी हैं. ऐसे में यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला जैसा है. इस मैच में हारने वाली टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. इससे पहले आइए जानते हैं इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI.
श्रीलंका की प्लेइंग XI में होगा बदलाव?
पाकिस्तान और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में होने वाले अहम मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. श्रीलंका की प्लेइंग XI की बात करें, तो श्रीलंकाई टीम को पिछले मैच में बांग्लादेश के हाथों आखिर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका की प्लेइंग XI में मथिसा पथिराना या महेश तीक्षणा की वापसी हो सकती है. उन्हें दुनिथ वेलालागे की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में वेलालागे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता
पाकिस्तान की प्लेइंग XI की बात करें, तो बल्लेबाजी में साहिबजादा फरहान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाया है. साहिबजादा फरहान ने अब तक 4 मैचों में 132 रन बनाए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के कोच या कप्तान बैटिंग डिपार्टमेंट में कोई बदलाव करते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. वहीं उन्होंने पिछले मैच में हुसैन तलत को मौका दिया था. वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्हें इस मैच से बाहर किया जा सकता है.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, मथिसा पथिराना/महेश तीक्षणा , दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
कब और कहां देखें लाइव?
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला 23 सितंबर को अबुधाबी में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा, फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.